*आज दिनांक - 02.04.2023 को नगर आयुक्त श्री शिपू गिरि* द्वारा जी-20 के आयोजन के दृष्टिगत वाराणसी शहर में चल रहे युद्ध स्तर पर सौंदर्यीकरण के कार्यों के प्रगति का जायजा लिया गया।
रोहित सेठ
1. सर्किट हाउस स्थित दैत्रा बीर बाबा मंदिर के अंदर के पेड़ों के ऊपर झूमर लाइट लगाए एवं लाइट सिस्टम के प्रगति का जायजा लिया गया।
2. सर्किट हाउस स्थित दैत्रा बीर बाबा मंदिर के बाउंड्री वॉल के पास एक सीवर चैंबर रोड से नीचे है जिसे तत्काल रोड के बराबर किए जाने के निर्देश दिए गए।
3. कचहरी स्थित सर्किट हाउस के कार्नर पर बने टॉयलेट हेतु साइनेज बोर्ड लगाए जाने के निर्देश दिए गए।
4. पीडब्ल्यूडी द्वारा जे.पी. मेहता इंटर कॉलेज के सामने एवं संत अतुल आनंद से ताज होटल तक समन्वय स्थापित कराते हुए पाथवे इंटरलॉकिंग का कार्य कराए जाने का निर्देश दिया गया।
5. G20 आयोजन के रूट में लगे ठेला/ गुमटी वालों को अपनी दुकान के बाहर g20 पंपलेट चिपका हुआ डस्टबिन एवम् G-20 का फ्लैग लगाए जाने हेतु लोगो द्वारा जनसहभागिता कराते हुए लगवाए जाने के निर्देश दिए गए।
6. G20 आयोजन के रूट में पढ़ने वाले मॉल, दुकान, पेट्रोल पंप, स्कूल/कॉलेज, सरकारी संस्था आदि लोगो द्वारा जनसहभागिता कराते हुए अपने प्रतिष्ठान के बाहर पेड़ लगे हुए गमले, घरों की रंगाई, लाइटिंग आदि सुंदरीकरण कार्य कराए जाने के निर्देश दिए गए।
7. इसी क्रम में कचहरी स्थित कम्बल घर के प्रबंधक से बात कर प्रतिष्ठान के बाहर पेड़ लगे गमले एवं जी-20 का स्टैंडी लगाए जाने हेतु जन सहभागिता स्थापित करते हुए सौंदरीयकरण कराए जाने के निर्देश दिए गए।
8. G20 आयोजन के दृष्टिगत शहर में जितने भी जगह डस्टबिन/गार्बेज पॉइंट है उसे साफ- सफाई एवं नंबरिंग कराए जाने एवं उक्त स्थल पर हरियाली एवं पेड़ लगे गमले रखवाने के निर्देश दिए गए।
9. G20 आयोजन के अंतर्गत शहर में सभी पेड़ों पर वन विभाग की तरह पेड़ों पर गेरुआ रंग से कलर कराए जाने के निर्देश दिए गए। जिससे वाराणसी में आने वाले डेलिगेट्स को अद्भुत सुंदरता का एहसास हो ।
10. वाराणसी के घाटों के किनारे लगाए गए छतरी वालों को छतरी हटाते हुए उसके स्थान पर कलरफुल G-20 लिखा हुआ छतरी लगाया जाना है CSR के थ्रू कराए जाने के निर्देश दिए गए।
11. कचहरी स्थित अंबेडकर चौराहा पार्क में ग्रीन ग्रास धूब लगाए जाने के निर्देश दिए गए।
12. वरुणा पुल शास्त्री घाट स्थित मंदिर के पुजारी/प्रबंधक से बात कर जन सहभागिता के अंतर्गत मंदिर को डेकोरेशन किए जाने के निर्देश दिए गए।
13. इसी क्रम में संत अतुल आनंद चौराहे के गार्डन में लगे दिव्य काशी भव्य काशी का बोर्ड फाउंटेन के पीछे लगाए जाने के निर्देश दिए गए। जिससे चौराहे की सुंदरता उभरकर लोगों को दिखे।
14. G20 आयोजन के रूट में संत अतुल आनंद चौराहे के पास से एयरपोर्ट मार्ग पर घरों पर छप्पर/ फटे हुए तिरपाल/ पुराने कबाड़ को हटाए जाने हेतु लोगों से बात चीत के माध्यम से जनसहभागिता कराते हुए जन सहयोग से घरों के बाहर सुंदरीकरण कराए जाने के निर्देश दिए गए।
15. एयरपोर्ट मार्ग फ्लाईओवर के ऊपर से सामने रूद्रा अपार्टमेंट बिल्डिंग दिखाई देता है उपरोक्त अपार्टमेंट से बातचीत करते हुए जन सहयोग के माध्यम से रुद्रा अपार्टमेंट को डेकोरेशन कराए जाने के निर्देश दिए गए।
16. एयरपोर्ट के मेन निकास द्वार के दाएं एवं बाएं खाली भूमि के पास ब्यू कटर एवं जी-20 का बैनर/पोस्टर लगाए जाने के निर्देश दिए गए।
17. एयरपोर्ट मेन निकास द्वार के बाएं एक बड़ा तिकोना खाली भूमि में छोटा सा मंदिर बना हुआ है उक्त स्थल पर सुंदरीकरण एवं गार्डन बनाए जाने के निर्देश संबंधित को दिए गए।
18. एयरपोर्ट चौराहा फ्लाईओवर के नीचे एयरपोर्ट से शहर की तरफ आते वक्त चौराहे के पास वर्षा का जल जमाव देखने को मिला उक्त जलजमाव के निकासी हेतु पीडब्ल्यूडी को निर्देशित किया गया।
19. एयरपोर्ट से शहर की तरफ आते वक्त रोड के ऊपर पाथवे ब्रिज पर g20 का फ्लैग एवं फसाड लाइटिंग के कार्य कराए जाने के निर्देश दिए गए।
20. एयरपोर्ट मार्ग पर BHEL का काफी लंबा दीवार है उक्त दीवार पर BHEL ke महाप्रबंधक से अनुरोध करते हुए उक्त दीवार पेंटिंग/लाइटिंग /g20 आयोजन के दृष्टिगत आ रहे डेलिगेट्स के स्वागत लिखा हुआ पेंटिंग आदि सौंदर्यीकरण*आज दिनांक - 02.04.2023 को नगर आयुक्त श्री शिपू गिरि* द्वारा जी-20 के आयोजन के दृष्टिगत वाराणसी शहर में चल रहे युद्ध स्तर पर सौंदर्यीकरण के कार्यों के प्रगति का जायजा लिया गया।
रोहित सेठ
1. सर्किट हाउस स्थित दैत्रा बीर बाबा मंदिर के अंदर के पेड़ों के ऊपर झूमर लाइट लगाए एवं लाइट सिस्टम के प्रगति का जायजा लिया गया।
2. सर्किट हाउस स्थित दैत्रा बीर बाबा मंदिर के बाउंड्री वॉल के पास एक सीवर चैंबर रोड से नीचे है जिसे तत्काल रोड के बराबर किए जाने के निर्देश दिए गए।
3. कचहरी स्थित सर्किट हाउस के कार्नर पर बने टॉयलेट हेतु साइनेज बोर्ड लगाए जाने के निर्देश दिए गए।
4. पीडब्ल्यूडी द्वारा जे.पी. मेहता इंटर कॉलेज के सामने एवं संत अतुल आनंद से ताज होटल तक समन्वय स्थापित कराते हुए पाथवे इंटरलॉकिंग का कार्य कराए जाने का निर्देश दिया गया।
5. G20 आयोजन के रूट में लगे ठेला/ गुमटी वालों को अपनी दुकान के बाहर g20 पंपलेट चिपका हुआ डस्टबिन एवम् G-20 का फ्लैग लगाए जाने हेतु लोगो द्वारा जनसहभागिता कराते हुए लगवाए जाने के निर्देश दिए गए।
6. G20 आयोजन के रूट में पढ़ने वाले मॉल, दुकान, पेट्रोल पंप, स्कूल/कॉलेज, सरकारी संस्था आदि लोगो द्वारा जनसहभागिता कराते हुए अपने प्रतिष्ठान के बाहर पेड़ लगे हुए गमले, घरों की रंगाई, लाइटिंग आदि सुंदरीकरण कार्य कराए जाने के निर्देश दिए गए।
7. इसी क्रम में कचहरी स्थित कम्बल घर के प्रबंधक से बात कर प्रतिष्ठान के बाहर पेड़ लगे गमले एवं जी-20 का स्टैंडी लगाए जाने हेतु जन सहभागिता स्थापित करते हुए सौंदरीयकरण कराए जाने के निर्देश दिए गए।
8. G20 आयोजन के दृष्टिगत शहर में जितने भी जगह डस्टबिन/गार्बेज पॉइंट है उसे साफ- सफाई एवं नंबरिंग कराए जाने एवं उक्त स्थल पर हरियाली एवं पेड़ लगे गमले रखवाने के निर्देश दिए गए।
9. G20 आयोजन के अंतर्गत शहर में सभी पेड़ों पर वन विभाग की तरह पेड़ों पर गेरुआ रंग से कलर कराए जाने के निर्देश दिए गए। जिससे वाराणसी में आने वाले डेलिगेट्स को अद्भुत सुंदरता का एहसास हो ।
10. वाराणसी के घाटों के किनारे लगाए गए छतरी वालों को छतरी हटाते हुए उसके स्थान पर कलरफुल G-20 लिखा हुआ छतरी लगाया जाना है CSR के थ्रू कराए जाने के निर्देश दिए गए।
11. कचहरी स्थित अंबेडकर चौराहा पार्क में ग्रीन ग्रास धूब लगाए जाने के निर्देश दिए गए।
12. वरुणा पुल शास्त्री घाट स्थित मंदिर के पुजारी/प्रबंधक से बात कर जन सहभागिता के अंतर्गत मंदिर को डेकोरेशन किए जाने के निर्देश दिए गए।
13. इसी क्रम में संत अतुल आनंद चौराहे के गार्डन में लगे दिव्य काशी भव्य काशी का बोर्ड फाउंटेन के पीछे लगाए जाने के निर्देश दिए गए। जिससे चौराहे की सुंदरता उभरकर लोगों को दिखे।
14. G20 आयोजन के रूट में संत अतुल आनंद चौराहे के पास से एयरपोर्ट मार्ग पर घरों पर छप्पर/ फटे हुए तिरपाल/ पुराने कबाड़ को हटाए जाने हेतु लोगों से बात चीत के माध्यम से जनसहभागिता कराते हुए जन सहयोग से घरों के बाहर सुंदरीकरण कराए जाने के निर्देश दिए गए।
15. एयरपोर्ट मार्ग फ्लाईओवर के ऊपर से सामने रूद्रा अपार्टमेंट बिल्डिंग दिखाई देता है उपरोक्त अपार्टमेंट से बातचीत करते हुए जन सहयोग के माध्यम से रुद्रा अपार्टमेंट को डेकोरेशन कराए जाने के निर्देश दिए गए।
16. एयरपोर्ट के मेन निकास द्वार के दाएं एवं बाएं खाली भूमि के पास ब्यू कटर एवं जी-20 का बैनर/पोस्टर लगाए जाने के निर्देश दिए गए।
17. एयरपोर्ट मेन निकास द्वार के बाएं एक बड़ा तिकोना खाली भूमि में छोटा सा मंदिर बना हुआ है उक्त स्थल पर सुंदरीकरण एवं गार्डन बनाए जाने के निर्देश संबंधित को दिए गए।
18. एयरपोर्ट चौराहा फ्लाईओवर के नीचे एयरपोर्ट से शहर की तरफ आते वक्त चौराहे के पास वर्षा का जल जमाव देखने को मिला उक्त जलजमाव के निकासी हेतु पीडब्ल्यूडी को निर्देशित किया गया।
19. एयरपोर्ट से शहर की तरफ आते वक्त रोड के ऊपर पाथवे ब्रिज पर g20 का फ्लैग एवं फसाड लाइटिंग के कार्य कराए जाने के निर्देश दिए गए।
20. एयरपोर्ट मार्ग पर BHEL का काफी लंबा दीवार है उक्त दीवार पर BHEL ke महाप्रबंधक से अनुरोध करते हुए उक्त दीवार पेंटिंग/लाइटिंग /g20 आयोजन के दृष्टिगत आ रहे डेलिगेट्स के स्वागत लिखा हुआ पेंटिंग आदि सौंदर्यीकरण कार्य कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
21. एयरपोर्ट चौराहा फ्लाईओवर के नीचे टर्न पर पेंटिंग कराते हुए फसाद लाइट लगाए जाने के निर्देश दिए गए।
23. G20 आयोजन के दृष्टिगत बाहर से आ रहे अतिथिगण के स्वागत हेतु लोगों के बढ़-चढ़कर जन सहभागिता के माध्यम से अपने -अपने घरों के बाहर पेड़ लगे गमले/दीवारों की पेंटिंग/घरों पर झालर g20 का फ्लैग आदि लगाकर अतिथि के स्वागत हेतु सहयोग भी किए जा रहें है ।
*निरीक्षण के दौरान-* अपर नगर आयुक्त, श्री राजीव राय, मुख्य अभियंता, मोइनुद्दीन, अधिशासी अभियंता, मार्ग प्रकाश, श्री अजय कुमार राम एवम् जी-20 के दौरान कराए जा रहे कार्यों के संबंधित वेंडर्स मौके पर उपस्थित थे। कार्य कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
21. एयरपोर्ट चौराहा फ्लाईओवर के नीचे टर्न पर पेंटिंग कराते हुए फसाद लाइट लगाए जाने के निर्देश दिए गए।
23. G20 आयोजन के दृष्टिगत बाहर से आ रहे अतिथिगण के स्वागत हेतु लोगों के बढ़-चढ़कर जन सहभागिता के माध्यम से अपने -अपने घरों के बाहर पेड़ लगे गमले/दीवारों की पेंटिंग/घरों पर झालर g20 का फ्लैग आदि लगाकर अतिथि के स्वागत हेतु सहयोग भी किए जा रहें है ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें