अवैध विज्ञापन और केबिल तारों को हटाने का अभियान आज भी जारी रहा* रोहित सेठनगर आयुक्त श्री शीपू गिरि के निर्देश पर अपर नगर आयुक्त श्री सुमित कुमार के नेतृत्व में नगर निगम द्वारा दैनिक अभियान में नगर निगम के विज्ञापन विभाग द्वारा सिगरा साजन तिराहा होते हुए मलदहिया तथा पटेल तिराहा होते हुए तेलियाबाग में अवैध विज्ञापन के विरुद्ध अभियान चलाया गया। सुविधा सारी , उत्कर्ष फाइनेंस बैंक , गुरकुल एकेडमी , चेतमनी ज्वेलर्स इत्यादि के बैनर्स , पोस्टर्स एवम सनपैक सबसे अधिकतम थे, इन संस्थाओं के विरुद्ध नोटिस जारी कर वसूली की कार्यवाही की जा रही है। साथ ही पांडेयपुर से आशापुर तक बिजली के खंभों और पोलो पर बेतरतीब अवैध लगे तारों को हटाया गया। नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि यह आभियान निरंतर जारी रहेगा।

अवैध विज्ञापन और केबिल तारों को हटाने का अभियान आज भी जारी रहा

रोहित सेठ

नगर आयुक्त श्री शीपू गिरि के निर्देश पर अपर नगर आयुक्त श्री सुमित कुमार के नेतृत्व में नगर निगम द्वारा  दैनिक अभियान में नगर निगम के विज्ञापन विभाग द्वारा सिगरा साजन तिराहा होते हुए मलदहिया तथा पटेल तिराहा होते हुए तेलियाबाग में अवैध विज्ञापन के विरुद्ध अभियान चलाया गया। सुविधा सारी , उत्कर्ष फाइनेंस बैंक , गुरकुल एकेडमी , चेतमनी ज्वेलर्स इत्यादि के बैनर्स , पोस्टर्स एवम सनपैक सबसे अधिकतम थे, इन संस्थाओं के विरुद्ध नोटिस जारी कर वसूली  की कार्यवाही की जा रही है। साथ ही पांडेयपुर से आशापुर तक बिजली के खंभों और पोलो पर बेतरतीब अवैध लगे तारों को हटाया गया। नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि यह आभियान निरंतर जारी रहेगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शंकराचार्य जी महाराज के आह्वान पर नेपाल से आये शिवभक्तों ने शिवलिंग समर्पित किया

बदायूं कोटा पर राशन लेने गये युवक के साथ कोटेदार ने की मारपीट, युवक को किया कमरे में कैद

दिल्ली पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व धर्मेंद्र यादव सहित सांसदों की गिरफ्तारी से देशभर के कार्यकर्ताओं में रोष