द पाठशाला में आयोजित श्रीराम कथा के समापन समारोह में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्या पधारेंगेरोहित सेठशिवपुर के तरना स्थित द पाठशाला विद्यालय में सेवा समर्पण संस्थान के हितार्थ श्री राम कथा का आयोजन 26 फरवरी से चल रहा है। जिसमें कथावाचक श्रद्धेय पंडित श्री दिलीप कृष्ण भारद्वाज महाराज के श्री मुख से श्री राम कथा का भक्तगण श्रवण कर अपने जीवन को सफल बना रहे हैं। आज कथा के छठवें दिन श्री राम के वनवास गमन की चर्चा हुई साथ ही माता पार्वती के गौने के समारोह व रंगभरी एकादशी का भक्तों ने नृत्य कर हर्षोल्लास के साथ अबीर के साथ मनाया। कथा के दौरान प्रतिदिन द पाठशाला के बच्चों ने रूप सज्जा कर प्रतियोगिता में भाग लिया और बच्चों द्वारा आज श्री राम के वनवास व लंका काण्ड का दृश्य दर्शाया गया। प्रतियोगिता में बच्चों ने आज अंगद, माता सीता लव व कुश के स्वरुप का मंचन किया। आज कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वाराणसी के बी० एच० यू० के ट्रॉमा सेन्टर के इन्चार्ज प्रो० डॉ० सौरभ सिंह जी उपस्थित रहे द पाठशाला परिवार के चेयरपर्सन डॉ० वीरेन्द्र जायसवाल जी ने श्री रामकथा के समापन समारोह जो कि कल दिनांक 04.03.2023 को है, में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्या जी के सम्मिलीत होने की जानकारी दी। यजमान की भूमिका में डॉ अरविन्द केसरी श्रीमती केसरी श्री शशांक अग्रवाल जी सपरिवार उपस्थित थे।कार्यक्रम में मुख्य रूप से विभव जायसवाल शिक्षाविद श्री एन० मुरलीधरन, डॉ गौतम मिश्रा श्री अमित कुमार व श्री प्रमोद कुमार सिंह जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन दीक्षा उपाध्याय ने किया।

द पाठशाला में आयोजित श्रीराम कथा के समापन समारोह में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्या पधारेंगे

रोहित सेठ

शिवपुर के तरना स्थित द पाठशाला विद्यालय में सेवा समर्पण संस्थान के हितार्थ श्री राम कथा का आयोजन 26 फरवरी से चल रहा है। जिसमें कथावाचक श्रद्धेय पंडित श्री दिलीप कृष्ण भारद्वाज महाराज के श्री मुख से श्री राम कथा का भक्तगण श्रवण कर अपने जीवन को सफल बना रहे हैं। आज कथा के छठवें दिन श्री राम के वनवास गमन की चर्चा हुई साथ ही माता पार्वती के गौने के समारोह व रंगभरी एकादशी का भक्तों ने नृत्य कर हर्षोल्लास के साथ अबीर के साथ मनाया। कथा के दौरान प्रतिदिन द पाठशाला के बच्चों ने रूप सज्जा कर प्रतियोगिता में भाग लिया और बच्चों द्वारा आज श्री राम के वनवास व लंका काण्ड का दृश्य दर्शाया गया। प्रतियोगिता में बच्चों ने आज अंगद, माता सीता लव व कुश के स्वरुप का मंचन किया। आज कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वाराणसी के बी० एच० यू० के ट्रॉमा सेन्टर के इन्चार्ज प्रो० डॉ० सौरभ सिंह जी उपस्थित रहे द पाठशाला परिवार के चेयरपर्सन डॉ० वीरेन्द्र जायसवाल जी ने श्री रामकथा के समापन समारोह जो कि कल दिनांक 04.03.2023 को है, में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्या जी के सम्मिलीत होने की जानकारी दी। यजमान की भूमिका में डॉ अरविन्द केसरी श्रीमती केसरी श्री शशांक अग्रवाल जी सपरिवार उपस्थित थे।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से विभव जायसवाल शिक्षाविद श्री एन० मुरलीधरन, डॉ गौतम मिश्रा श्री अमित कुमार व श्री प्रमोद कुमार सिंह जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन दीक्षा उपाध्याय ने किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शंकराचार्य जी महाराज के आह्वान पर नेपाल से आये शिवभक्तों ने शिवलिंग समर्पित किया

बदायूं कोटा पर राशन लेने गये युवक के साथ कोटेदार ने की मारपीट, युवक को किया कमरे में कैद

दिल्ली पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व धर्मेंद्र यादव सहित सांसदों की गिरफ्तारी से देशभर के कार्यकर्ताओं में रोष