आज खेले गये मैच में उत्तर प्रदेश तीसरे स्थान पर रहा।रोहित सेठआज दिनांक 20.03.2023 दिन रविवार को वाराणसी पब्लिक स्कूल, बंगालीपुर, राजातालाब के प्रांगण में 51वीं0 सीनियर राष्ट्रीय महिला हैण्डबाॅल के चैथे दिन का प्रतियोगिता हुआ। इस प्रतियोगिता के अतिथि श्री सुशील सिंह चंदौली विधायक रहे रहे। राजस्थाऩ ने रेलवे को 23/26 से, पराजित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। खेल के दौरान डाॅ0 आनन्देश्वर पाण्डेय (महासचिव हैण्डबाॅल संघ, उ0प्र0), श्री शम्स तबरेज ‘शम्पू‘ (सचिव हैण्डबाॅल संघ वाराणसी) श्री के0के0 पाण्डेय (संयुक्त सचित हैण्डबाॅल संघ वाराणसी), श्री अमित पाण्डेय (अध्यक्ष हैण्डबाॅल संघ वाराणसी), श्रीमती उपमा पाण्डेय (उपाध्यक्ष हैण्डबाॅल संघ वाराणसी) व श्री संतोष पाण्डेय (उपाध्यक्ष) श्री राधेकान्त शुक्लब (कोषाध्यक्ष हैण्डबाॅल संघ वाराणसी) व श्री प्रखर शुक्ल (अध्यक्ष, तकनीकी समिति, हैण्डबाॅल संघ वाराणसी) श्री अनुप पटेल (अध्यक्ष, कार्यकारी समिति हैण्डबाॅल संघ वाराणसी, सभी प्रतिभागी व कोच एवं समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।उक्त जानकारी मण्डल व जिला अध्यक्ष श्री अमित पाण्डेय ने दी।

आज खेले गये मैच में उत्तर प्रदेश तीसरे स्थान पर रहा।

रोहित सेठ

आज दिनांक 20.03.2023 दिन रविवार को वाराणसी पब्लिक स्कूल, बंगालीपुर, राजातालाब के प्रांगण में 51वीं0 सीनियर राष्ट्रीय महिला हैण्डबाॅल के चैथे दिन का प्रतियोगिता हुआ। इस प्रतियोगिता के अतिथि  श्री सुशील सिंह चंदौली विधायक रहे रहे। 

 राजस्थाऩ ने रेलवे को 23/26 से, पराजित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
 

 खेल के दौरान डाॅ0 आनन्देश्वर पाण्डेय (महासचिव हैण्डबाॅल संघ, उ0प्र0), श्री शम्स तबरेज ‘शम्पू‘ (सचिव हैण्डबाॅल संघ वाराणसी) श्री के0के0 पाण्डेय (संयुक्त सचित हैण्डबाॅल संघ वाराणसी), श्री अमित पाण्डेय (अध्यक्ष हैण्डबाॅल संघ वाराणसी), श्रीमती उपमा पाण्डेय (उपाध्यक्ष हैण्डबाॅल संघ वाराणसी) व श्री संतोष पाण्डेय (उपाध्यक्ष) श्री राधेकान्त शुक्लब (कोषाध्यक्ष हैण्डबाॅल संघ वाराणसी) व श्री प्रखर शुक्ल (अध्यक्ष, तकनीकी समिति, हैण्डबाॅल संघ वाराणसी) श्री अनुप पटेल (अध्यक्ष, कार्यकारी समिति हैण्डबाॅल संघ वाराणसी, सभी प्रतिभागी व कोच एवं समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

उक्त जानकारी मण्डल व जिला अध्यक्ष श्री अमित पाण्डेय ने दी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शंकराचार्य जी महाराज के आह्वान पर नेपाल से आये शिवभक्तों ने शिवलिंग समर्पित किया

बदायूं कोटा पर राशन लेने गये युवक के साथ कोटेदार ने की मारपीट, युवक को किया कमरे में कैद

दिल्ली पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व धर्मेंद्र यादव सहित सांसदों की गिरफ्तारी से देशभर के कार्यकर्ताओं में रोष