आज खेले गये मैच में उत्तर प्रदेश व हरियाणा तीसरे स्थान पर रहा।रोहित सेठआज दिनांक 18.03.2023 दिन शनिवार को वाराणसी पब्लिक स्कूल, बंगालीपुर, राजातालाब के प्रांगण में 51वीं0 सीनियर राष्ट्रीय महिला हैण्डबाॅल के चैथे दिन का प्रतियोगिता हुआ। इस प्रतियोगिता के अतिथि श्री विस्व भूषण मिश्र (अपर आयुक्त प्रशासन वाराणसी मण्डल), श्रीमती पूनम कुॅवर विरेन्द्र मौर्य, (जिला पंचायत अध्यक्ष वाराणसी) रहे। आज खेले गये मैच में भारतीय रेल ने उत्तर प्रदेश को 17/14 से पराजित कर फाइनल में स्थान प्राप्त किया। वही राजस्थाऩ ने हरियाणा को 23/26 से, पराजित कर फाइनल में स्थान प्राप्त किया। खेल के दौरान डाॅ0 आनन्देश्वर पाण्डेय (महासचिव हैण्डबाॅल संघ, उ0प्र0), श्री शम्स तबरेज ‘शम्पू‘ (सचिव हैण्डबाॅल संघ वाराणसी) श्री के0के0 पाण्डेय (संयुक्त सचित हैण्डबाॅल संघ वाराणसी), श्री अमित पाण्डेय (अध्यक्ष हैण्डबाॅल संघ वाराणसी), श्रीमती उपमा पाण्डेय (उपाध्यक्ष हैण्डबाॅल संघ वाराणसी) व श्री संतोष पाण्डेय (उपाध्यक्ष) श्री राधेकान्त शुक्लब (कोषाध्यक्ष हैण्डबाॅल संघ वाराणसी) व श्री प्रखर शुक्ल (अध्यक्ष, तकनीकी समिति, हैण्डबाॅल संघ वाराणसी) श्री अनुप पटेल (अध्यक्ष, कार्यकारी समिति हैण्डबाॅल संघ वाराणसी, सभी प्रतिभागी व कोच एवं समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।उक्त जानकारी मण्डल व जिला अध्यक्ष श्री अमित पाण्डेय ने दी।
रोहित सेठ
आज दिनांक 18.03.2023 दिन शनिवार को वाराणसी पब्लिक स्कूल, बंगालीपुर, राजातालाब के प्रांगण में 51वीं0 सीनियर राष्ट्रीय महिला हैण्डबाॅल के चैथे दिन का प्रतियोगिता हुआ। इस प्रतियोगिता के अतिथि श्री विस्व भूषण मिश्र (अपर आयुक्त प्रशासन वाराणसी मण्डल), श्रीमती पूनम कुॅवर विरेन्द्र मौर्य, (जिला पंचायत अध्यक्ष वाराणसी) रहे।
आज खेले गये मैच में भारतीय रेल ने उत्तर प्रदेश को 17/14 से पराजित कर फाइनल में स्थान प्राप्त किया। वही राजस्थाऩ ने हरियाणा को 23/26 से, पराजित कर फाइनल में स्थान प्राप्त किया।
खेल के दौरान डाॅ0 आनन्देश्वर पाण्डेय (महासचिव हैण्डबाॅल संघ, उ0प्र0), श्री शम्स तबरेज ‘शम्पू‘ (सचिव हैण्डबाॅल संघ वाराणसी) श्री के0के0 पाण्डेय (संयुक्त सचित हैण्डबाॅल संघ वाराणसी), श्री अमित पाण्डेय (अध्यक्ष हैण्डबाॅल संघ वाराणसी), श्रीमती उपमा पाण्डेय (उपाध्यक्ष हैण्डबाॅल संघ वाराणसी) व श्री संतोष पाण्डेय (उपाध्यक्ष) श्री राधेकान्त शुक्लब (कोषाध्यक्ष हैण्डबाॅल संघ वाराणसी) व श्री प्रखर शुक्ल (अध्यक्ष, तकनीकी समिति, हैण्डबाॅल संघ वाराणसी) श्री अनुप पटेल (अध्यक्ष, कार्यकारी समिति हैण्डबाॅल संघ वाराणसी, सभी प्रतिभागी व कोच एवं समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।
उक्त जानकारी मण्डल व जिला अध्यक्ष श्री अमित पाण्डेय ने दी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें