पूरे उत्तर प्रदेश में अल्पसंख्यक कांग्रेस द्वारा " आप की पार्टी आप के गांव " का ये कार्यक्रम दि010/03/23 से चलाया गयारोहित सेठउत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के आह्वाहन पर एवम UP प्रभारी मा0 प्रियंका गांधी जी के निर्देश पर पूरे उत्तर प्रदेश में अल्पसंख्यक कांग्रेस द्वारा " आप की पार्टी आप के गांव " का ये कार्यक्रम दि010/03/23 से चलाया जा रहा है जिसका समापन आज दि0 21/03/23 को किया गया । जिसमे वाराणसी में ये कार्यक्रम अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष एवम पार्षद हाजी ओकास अंसारी के नेतृत्व में चलाया गया । इस मैके पर हाजी ओकास अंसारी ने बताया की मा0 प्रियंका गांधी जी के निर्देश पर एवम चेयरमैन शाहनवाज आलम साहब के आह्वाहन पर पूरे UP में अल्पसंख्यक कांग्रेस के पदाधिकारी गांव गांव मुहल्ले मुहल्ले जा कर मा0 प्रियंका गांधी जी के संदेश को पहुंचाया मै वाराणसी में कांग्रेसजनो के साथ के कई वार्डो में पिछले 10 दिन से डोर टू डोर जा कर प्रियंका गांधी जी के संदेश को लोगो तक पहुंचाया और जनता ने इसका रिस्पांस बहुत अच्छा दिया आने वाले 2024 के चुनाव में जनता ने पूरा मन बना लिया है की इस बार देश के विकास के लिए कांग्रेस पार्टी की सरकार बनानी है और मा0 राहुल गांधी जी को देश का अगला प्रधान मंत्री बनाना है । ताकि देश का असल विकास हो सके । आज इस कार्यक्रम के अंतिम दिन कमलगडहा वार्ड में महानगर कांग्रेस के उपाध्यक्ष अफरोज अंसारी और पार्षद बेलाल अंसारी के साथ सैकड़ों घरों में जा कर डोर टू डोर जनसंपर्क कर प्रियंका गांधी जी के संदेश को बाटा गया ।
पूरे उत्तर प्रदेश में अल्पसंख्यक कांग्रेस द्वारा " आप की पार्टी आप के गांव " का ये कार्यक्रम दि010/03/23 से चलाया गया
रोहित सेठ
उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के आह्वाहन पर एवम UP प्रभारी मा0 प्रियंका गांधी जी के निर्देश पर पूरे उत्तर प्रदेश में अल्पसंख्यक कांग्रेस द्वारा " आप की पार्टी आप के गांव " का ये कार्यक्रम दि010/03/23 से चलाया जा रहा है जिसका समापन आज दि0 21/03/23 को किया गया । जिसमे वाराणसी में ये कार्यक्रम अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष एवम पार्षद हाजी ओकास अंसारी के नेतृत्व में चलाया गया । इस मैके पर हाजी ओकास अंसारी ने बताया की मा0 प्रियंका गांधी जी के निर्देश पर एवम चेयरमैन शाहनवाज आलम साहब के आह्वाहन पर पूरे UP में अल्पसंख्यक कांग्रेस के पदाधिकारी गांव गांव मुहल्ले मुहल्ले जा कर मा0 प्रियंका गांधी जी के संदेश को पहुंचाया मै वाराणसी में कांग्रेसजनो के साथ के कई वार्डो में पिछले 10 दिन से डोर टू डोर जा कर प्रियंका गांधी जी के संदेश को लोगो तक पहुंचाया और जनता ने इसका रिस्पांस बहुत अच्छा दिया आने वाले 2024 के चुनाव में जनता ने पूरा मन बना लिया है की इस बार देश के विकास के लिए कांग्रेस पार्टी की सरकार बनानी है और मा0 राहुल गांधी जी को देश का अगला प्रधान मंत्री बनाना है । ताकि देश का असल विकास हो सके । आज इस कार्यक्रम के अंतिम दिन कमलगडहा वार्ड में महानगर कांग्रेस के उपाध्यक्ष अफरोज अंसारी और पार्षद बेलाल अंसारी के साथ सैकड़ों घरों में जा कर डोर टू डोर जनसंपर्क कर प्रियंका गांधी जी के संदेश को बाटा गया ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें