*द पाठशाला विद्यालय में सेवा समर्पण संस्थान के हितार्थ शुरू हुई श्री राम कथा*रोहित सेठवाराणसी। शिवपुर के तरना स्थित पाठशाला विद्यालय में सेवा समर्पण संस्थान के हितार्थ श्री राम कथा का आयोजन शुरू होगा यह कथा 26 फरवरी से 5 मार्च तक प्रतिदिन सायंकाल 4:00 से 7:00 तक चलेगी जिसमें कथावाचक श्रद्धेय पंडित श्री दिलीप कृष्ण भारद्वाज महाराज के श्री मुख से श्री राम कथा का भक्तगण श्रवण करेंगे। कथा के दौरान प्रतिदिन पाठशाला द्वारा रूप सज्जा प्रतियोगिता का भी आयोजन होगा जिसमें बच्चों को पुरस्कार वितरण भी किया जाएगा। आज कथा के प्रथम दिन शिव विवाह एवं सती चरित्र का वर्णन किया गया एवं कथावाचक श्री दिलीप कृष्ण भारद्वाज महाराज ने श्री राम जी के जीवन के बारे में बताया, उन्होंने बताया कि सनातन में सात का बहुत महत्व है दिन सात, रंग सात, मनुष्य के चेहरे में सात द्वार होते हैं दो आंखें, दो कान,दो नाक, और एक मुख जिनका योग सात है।

वारानसी से रोहित सेठ की खास रिपोर्ट 

द पाठशाला विद्यालय में सेवा समर्पण संस्थान के हितार्थ  शुरू हुई श्री राम कथा*

रोहित सेठ

वाराणसी। शिवपुर के तरना स्थित पाठशाला विद्यालय में सेवा समर्पण संस्थान के हितार्थ श्री राम कथा का आयोजन शुरू होगा यह कथा 26 फरवरी से 5 मार्च तक प्रतिदिन सायंकाल 4:00 से 7:00 तक चलेगी जिसमें कथावाचक श्रद्धेय पंडित श्री दिलीप कृष्ण भारद्वाज महाराज के श्री मुख से श्री राम कथा का भक्तगण श्रवण करेंगे। कथा के दौरान प्रतिदिन पाठशाला द्वारा रूप सज्जा प्रतियोगिता का भी आयोजन होगा जिसमें बच्चों को पुरस्कार वितरण भी किया जाएगा। आज कथा के प्रथम दिन शिव विवाह एवं सती चरित्र का वर्णन किया गया एवं कथावाचक श्री दिलीप कृष्ण भारद्वाज महाराज ने श्री राम जी के जीवन के बारे में बताया, उन्होंने बताया कि सनातन में सात का बहुत महत्व है दिन सात, रंग सात, मनुष्य के चेहरे में सात द्वार होते हैं दो आंखें, दो कान,दो नाक, और एक मुख जिनका योग सात है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शंकराचार्य जी महाराज के आह्वान पर नेपाल से आये शिवभक्तों ने शिवलिंग समर्पित किया

बदायूं कोटा पर राशन लेने गये युवक के साथ कोटेदार ने की मारपीट, युवक को किया कमरे में कैद

दिल्ली पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व धर्मेंद्र यादव सहित सांसदों की गिरफ्तारी से देशभर के कार्यकर्ताओं में रोष