श्रृंगेरी मठ महमूरगंज मे गुजरातियों द्वारा श्री राम कथा का हुआ आयोजनरोहित सेठवाराणसी श्रृंगेरी मठ मैं गुजरातीयो द्वारा श्री राम कथा का हुआ भव्य आयोजन। कच्छ कड़वा पाटीदार सनातन सत्संग परिवार द्वारा श्री राम कथा का आयोजन महमूरगंज स्थित श्रृंगेरी मठ में परम पूज्य आशीष भाई शरद भाई व्यास धरमपुर गुजरात गुरु जी के द्वारा हुआ।रति भाई पटेल ने बताया की काशी अब काशी नहीं रह गई माननीय सांसद और भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जीके नेतृत्व में काशी के मंदिरों का संपूर्ण विकास हुआ है पहले जब मैं आया था तब यहां की गलियां सकरी थी। प्रधानमंत्री जी के एवं प्रशासन के सहयोग से अब मंदिरों का काफी विकास हुआ है उन्होंने वाराणसी काशी की एवं काशी के लोगों की काफी प्रशंसा की।इस कथा का समापन 1 मार्च 2023 को होगा।इस कथा में रवि भाई पटेल शांति भाई पटेल जयंती भाई पटेल मणिलाल पटेल हसमुख भाई पटेल रमेश भाई पटेल नागराज भाई पटेल सचिन पटेल एवं समस्त कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।

वारानसी से रोहित सेठ की खास रिपोर्ट 

श्रृंगेरी मठ महमूरगंज मे गुजरातियों द्वारा श्री राम कथा का हुआ आयोजन

रोहित सेठ

वाराणसी श्रृंगेरी मठ मैं गुजरातीयो द्वारा श्री राम कथा का हुआ भव्य आयोजन। कच्छ कड़वा पाटीदार सनातन सत्संग परिवार द्वारा श्री राम कथा का आयोजन महमूरगंज स्थित श्रृंगेरी मठ में परम पूज्य आशीष भाई शरद भाई व्यास धरमपुर गुजरात गुरु जी के द्वारा हुआ।

रति भाई पटेल ने बताया की काशी अब काशी नहीं रह गई माननीय सांसद और भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जीके नेतृत्व में काशी के मंदिरों का संपूर्ण विकास हुआ है पहले जब मैं आया था तब यहां की गलियां सकरी थी। प्रधानमंत्री जी के एवं प्रशासन के सहयोग से अब मंदिरों का काफी विकास हुआ है उन्होंने वाराणसी काशी की एवं काशी के लोगों की काफी प्रशंसा की।
इस कथा का समापन 1 मार्च 2023 को होगा।

इस कथा में रवि भाई पटेल शांति भाई पटेल जयंती भाई पटेल मणिलाल पटेल हसमुख भाई पटेल रमेश भाई पटेल नागराज भाई पटेल सचिन पटेल एवं समस्त कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शंकराचार्य जी महाराज के आह्वान पर नेपाल से आये शिवभक्तों ने शिवलिंग समर्पित किया

बदायूं कोटा पर राशन लेने गये युवक के साथ कोटेदार ने की मारपीट, युवक को किया कमरे में कैद

सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा और शिक्षक प्रदीप वर्मा को मिला "गोल्डन गाला 2025" पुरस्कार