नया साल पर जशन के नाम पर हुड़दंग करने वालों को बक्सर नहीं जाएगा- एसएसपी
नया साल पर जशन के नाम पर हुड़दंग करने वालों को बक्सर नहीं जाएगा- एसएसपी
बदायूं नया साल के जशन में एक दिन बचा हैं इससे पहले ही होटल रेस्तरा में तैयारी शुरू हो गई है इसको देखते हुए पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है बताया है कि नए साल के जश्न से पहले होटलों-
रेस्तरा संचालकों को आयोजन की अनुमति लेनी होगी पुलिस सड़कों पर भी चेकिंग करेगी जशन के नाम पर हुड़ादग करने वालों को गिरफ्तार कर शांति भंग में कार्रवाई की जाएगी होटलों में बिना लाइसेंस शराब की बिक्री पर कार्रवाई होगी
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें