प्रदेश सरकार द्वारा विद्युत बिल समाधान योजना एक दिसंबर से प्रारंभ
प्रदेश सरकार द्वारा विद्युत बिल समाधान योजना एक दिसंबर से प्रारंभ
उपभोक्ताओं को समाधान योजना का लाभ दिलवाए जाने के उद्देश्य से एसडीओ ने
विद्युत उपकेंद्र क्षेत्र में चार कैंप शिविर के लिए टीम की गठित
संवाददाता मसर्रत अली
सहसवान, बदायूं। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उपभोक्ताओं पर करोड़ों रुपए के राजस्व की बकाया जमा करने के उद्देश्य से विद्युत समाधान योजना प्रदेश भर में तीन चरणों में प्रारंभ की है प्रथम चरण 1 दिसंबर से 31 दिसंबर द्वितीय चरण 1 फरवरी से 28 फरवरी तृतीय चरण 1 मार्च से 31 मार्च (वित्तीय वर्ष समाप्त) मैं लागू की सरकार ने प्रथम चरण में बकायेदारों को बकाया राशि जमा करने के लिए अच्छे लाभ की घोषणा की है!
उपखंड अधिकारी विद्युत विपिन कुमार गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया 1 दिसंबर वर्ष 2025 दिन सोमवार से विद्युत बिल समाधान योजना तीन चरणों में प्रारंभ हो रही है प्रथम चरण 1 दिसंबर से 31 दिसंबर तक चलेगा बकायादारो को योजना का लाभ उठाएं जाने के लिए क्षेत्र के अंतर्गत अलग-अलग तिथियो में चार शिविर लगाए जाने के लिए कर्मचारियों की टीम बनाई है जिसमें
(टीम नंबर एक) दिनांक 1 दिसंबर 2025 के लिए (विद्युत केंद्र सहसवान ग्रामीण) ग्राम पंचायत भवानीपुर खल्ली कैंप प्रभारी ललित कुमार (विद्युत उपकेंद्र सहसवान टाउन) नगर का मोहल्ला
दहलीज कैंप प्रभारी सुनील बाबू (विद्युत उपकेंद्र मुजरिया) ग्राम मुजरिया कैंप प्रभारी सुनील कुमार दहगवां कस्बा दहगवां सागरमल निठारवाल (विद्युत उपकेंद्र जरीफनगर) ग्राम जरीफनगर कैंप प्रभारी अमित कुमार, (टीम नंबर दो)
दिनांक 2 दिसंबर 2025 (विद्युत उपकेंद्र मुजरिया) ग्राम अलीगंज कैंप प्रभारी सुनील कुमार दहगवां ग्राम नदायल कैंप प्रभारी सागरमल निठारवाल (विद्युत उपकेंद्र जरीफनगर) ग्राम रसूलपुर कला कैंप प्रभारी अमित कुमार (विद्युत उपकेंद्र सहसवान ग्रामीण) ग्राम बाजपुर कैंप प्रभारी ललित कुमार (विद्युत उपकेंद्र
सहसवान टाउन) नगर मोहल्ला नयागंज कैंप प्रभारी सुनील बाबू, (टीम नंबर तीन) दिनांक 3 दिसंबर 2025 कस्बा दहगवां ग्राम जतकी कैंप प्रभारी सागरमल निठारवाल (विद्युत उपकेंद्र जरीफनगर) ग्राम मडकाबली कैंप प्रभारी अमित
कुमार विद्युत (उपकेंद्र सहसवान ग्रामीण) ग्राम नसीरपुर गोसु कैंप प्रभारी ललित कुमार (विद्युत उपकेंद्र सहसवान टाउन) नगर का मोहल्ला जहांगीराबाद कैंप प्रभारी सुनील बाबू (विद्युत उपकेंद्र मुजरिया) ग्राम नेथूआ कैंप प्रभारी सुनील कुमार टीम नंबर 4 दिनांक 4 दिसंबर
2025 (विद्युत सब स्टेशन जरीफ नगर) ग्राम कद्राबाद कैंप प्रभारी अमित कुमार सब स्टेशन ग्रामीण सहसवान ग्राम सिलहरी कैंप प्रभारी ललित कुमार उप केंद्र (सहसवानटाउन) मोहल्ला अकबराबाद सुनील बाबू को तैनात किया गया है।
एसडीओ विपिन कुमार गुप्ता ने सहसवान उपखंड क्षेत्र के सभी विद्युत बकायादारो से अपील की है कि वह विद्युत बिल समाधान योजना में पंजीकरण करा कर लाभ उठाएं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें