करियर गाइडेंस मेले में छात्राओं ने लिया उज्ज्वल भविष्य का संकल्प
करियर गाइडेंस मेले में छात्राओं ने लिया उज्ज्वल भविष्य का संकल्प
राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, अलीगढ़ में भव्य करियर मेला आयोजित
संवाददाता मसर्रत अली
अलीगढ़। राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, अलीगढ़ में करियर गाइडेंस कार्यक्रम के अंतर्गत भव्य करियर मेला बड़े हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय की प्रधानाचार्य रेनू बाला, करियर नोडल इंद्रा गुप्ता, मुख्य अतिथि आराध्या उपाध्याय (प्राचार्य, DIET माध्यमिक शिक्षा विभाग) अश्वनी कुमार पांडे (एओ, माध्यमिक शिक्षा विभाग अलीगढ़), विशिष्ट अतिथि अनीता ए. पांडे (प्रोफेसर, रसायन विज्ञान, डी.एस. कॉलेज, अलीगढ़), तथा अन्य सम्मानित अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।
मेले में विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों ने छात्राओं को करियर चयन, उच्च शिक्षा के अवसर और रोजगार संभावनाओं पर विस्तृत मार्गदर्शन प्रदान किया। स्वास्थ्य, विज्ञान, वाणिज्य, मानविकी, कौशल विकास सहित कई क्षेत्रों से जुड़े स्टॉल लगाए गए, जहाँ छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं, कौशल प्रशिक्षण, प्रोफेशनल कोर्सेज और करियर विकल्पों के बारे में जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख अतिथि—
1,आराध्या उपाध्याय (प्राचार्य, DIET माध्यमिक शिक्षा विभाग)
2. अश्वनी कुमार पांडे (एओ, माध्यमिक शिक्षा विभाग अलीगढ़)
3. अनीता ए. पांडे (प्रोफेसर, रसायन विज्ञान, डीएस कॉलेज अलीगढ़)
4. विनोद भारती (संपादक, दैनिक जागरण)
5. मोनिका शर्मा (प्रवक्ता, DIET)
6. डॉ. अंशु सक्सेना (मेडिकल ऑफिसर, जिला अस्पताल अलीगढ़)
7. मधु वार्ष्णेय (प्रधानाचार्य, चिरंजीलाल इंटर कॉलेज अलीगढ़)
8. उपेंद्र पाल सिंह (असिस्टेंट प्रोफेसर, आरबीएस इंजीनियरिंग टेक्निकल कैंपस बिचपुरी, आगरा)
9. डॉ. देवव्रत पुंडीर (असिस्टेंट प्रोफेसर, आरबीएस इंजीनियरिंग टेक्निकल कैंपस बिचपुरी, आगरा)
10. राज नारायण सिंह (वरिष्ठ ,पत्रकार मोटिवेशनल स्पीकर)
11, प्रत्रकार रजनी रावत
कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत एवं रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। विशेषज्ञों ने विज्ञान, वाणिज्य, कला, सामाजिक विज्ञान, सेना, पुलिस, बैंकिंग, नर्सिंग, कंप्यूटर, फैशन डिजाइनिंग आदि क्षेत्रों पर विस्तार से जानकारी दी।
वरिष्ठ पत्रकार राज नारायण सिंह ने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि सही करियर चयन जीवन की दिशा तय करता है। वहीं चिकित्सा, शिक्षा एवं तकनीकी क्षेत्र के विशेषज्ञों ने छात्राओं को लक्ष्य निर्धारण, आत्मनिर्भरता और भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहने का संदेश दिया।
करियर मेला सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ और छात्राओं ने इसे अपने भविष्य निर्माण में अत्यंत लाभकारी बताया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें