उझानी नगर कांग्रेस कमेटी के असंतुष्ट कार्यकर्ताओं को बदायूं से पहुंचे वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने समझा बुझाकर उनकी भूख हड़ताल समाप्त कराई
उझानी नगर कांग्रेस कमेटी के असंतुष्ट कार्यकर्ताओं को बदायूं से पहुंचे वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने समझा बुझाकर उनकी भूख हड़ताल समाप्त कराई,
कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सम्मान की लोकतांत्रिक लड़ाई पार्टी के अंदर लड़ी जाएगी, ओंमकार सिंह
संवाददाता मसर्रत अली
उझानी नगर कांग्रेस कमेटी उझानी के अध्यक्ष रियासत खान को अंसवैधानिक रूप से हटाए जाने के विरोध में दोपहर 11:00 बजे से उझानी सब्जी मंडी स्थित अंबेडकर पार्क पर उझानी नगर कांग्रेस कमेटी एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता भूख हड़ताल पर बैठे।
पता लगने पर बदायूं से जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ओमकार सिंह, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जितेंद्र कश्यप ,जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष वीरेश तोमर, जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव गौरव सिंह राठौर, जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव
इगलास हुसैन उझानी मंडी समिति नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रियासत अली खान को लेकर पहुंचे और वहां पर कार्यकर्ताओं से विनती करते हुए उनको जूस पिलाकर उनकी भूख हड़ताल समाप्त कराई और उनसे कहा कि पार्टी की अंदर की लड़ाई है यह सड़कों पर
नहीं लड़ी जाएगी और पार्टी के अंदर ही अपनी बात रखी जाएगी और जो भी होगा संविधान के अनुरूप होगा, अभी माननीय अध्यक्ष जी और प्रभारी जी बिहार चुनाव के दौरे पर हैं उनके आने के बाद यह प्रकरण के उनके सामने रखा
जाएगा जैसा भी पार्टी आदेश देगी वही क्रियान्वन किया जाएगा। अभी सब लोग संगठन में एक जुटता से काम करें रियासत भाई का मान सम्मान रखा जाएगा कार्यकर्ताओं की भी बात को सुना जाएगा।
इस अवसर पर उझानी नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रियासत खान, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी उझानी के अध्यक्ष चंद्रपाल कश्यप पूर्व नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव मुजाहिद रजा नसीरुद्दीन, अचल, दिलशाद, अनस समीर अहमद ,अकबर भाई, इकराम छोटेलाल नफीस राजाराम उधर छोटेलाल मेंबर, बेचेलाल, सलमान कमल प्रताप सिंह ,लुकमान छोटेलाल गुड्डू, सोनू ,फैजान आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें