अल-हफीज़ एजुकेशनल एकेडमी, सहसवान में गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती का उत्सव

अल-हफीज़ एजुकेशनल एकेडमी, सहसवान में गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती का उत्सव


संवाददाता मसर्रत अली 


सहसवान , बदायूं । अल-हफीज़ एजुकेशनल एकेडमी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाई गई। पूरे विद्यालय परिसर में देशभक्ति की भावना झलक रही थी और छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने इन दोनों महापुरुषों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

कार्यक्रम का शुभारंभ गांधी जी और शास्त्री जी पर शिक्षकों द्वारा अपने विचार व्यक्त करते हुए महात्मा गांधी के सत्य, सादगी, शांति और अहिंसा के सिद्धांतों पर प्रकाश डाला तथा लाल बहादुर शास्त्री जी की ईमानदारी, सादगी और उनके प्रसिद्ध नारे “जय जवान, जय किसान” की महत्ता को याद किया, जो आज भी हर भारतीय के लिए प्रेरणास्रोत है।

प्रधानाचार्या श्रीमती तरन्नुम एम. चौधरी ने अपने प्रेरणादायी संबोधन में कहा कि गांधी जी का एकता और अहिंसा का संदेश तथा शास्त्री जी का अनुशासन और राष्ट्र-सेवा का आदर्श आज भी प्रासंगिक है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से इन मूल्यों को अपने जीवन में अपनाने का आह्वान किया और बताया कि यही दोनों महापुरुषों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

समारोह का समापन सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों द्वारा सत्य, सादगी, अहिंसा, अनुशासन और देशभक्ति के मार्ग पर चलने की सामूहिक शपथ तथा राष्ट्रगान के साथ हुआ। वातावरण प्रेरणा और उत्साह से भर उठा और सभी ने समाज एवं राष्ट्र की प्रगति में योगदान देने का संकल्प लिया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शंकराचार्य जी महाराज के आह्वान पर नेपाल से आये शिवभक्तों ने शिवलिंग समर्पित किया

बदायूं कोटा पर राशन लेने गये युवक के साथ कोटेदार ने की मारपीट, युवक को किया कमरे में कैद

सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा और शिक्षक प्रदीप वर्मा को मिला "गोल्डन गाला 2025" पुरस्कार