सहसवान नगर पालिका पन्नालाल इंटर कॉलेज में मनाई गई गांधी जी व शास्त्री जी जयंती प्रधानाचार्य ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज
सहसवान नगर पालिका पन्नालाल इंटर कॉलेज में मनाई गई गांधी जी व शास्त्री जी जयंती प्रधानाचार्य ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज
संवाददाता मसर्रत अली
बदायूँ सहसवान के नगर पालिका पन्नालाल इंटर कॉलेज में गुरुवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर कालेज में प्रधानाचार्य सुरजीत सिंह ने राष्ट्रध्वज फहराया।
वहीं कालेज में आयोजित कार्यक्रम में गांधी जी व शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित किए उन्होंने कहा कि गांधी जी कहते थे कि मेरा जीवन ही मेरा संदेश है और शास्त्री जी कहते थे कि जिसके जीवन में सत्य, निष्ठा व नैतिकता नहीं है वह जीवन जीने लायक नहीं है। इस
अवसर पर राष्ट्रगान भी हुआ। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 156वीं जयंती व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की 121वीं जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में फर्स्ट थॉट सेकंड की तीन छात्राओं निदा , अर्शी, अलीशा को गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया छात्राओं ने प्रतियोगिता में देश भक्ति के गीत सुनाए
गांधी जी व शास्त्री जी की जयंती तथा विजयदशमी पर्व की शुभकामनाएं दी। प्रधानाचार्य सुजीत सिंह ने कहा कि यह पर्व अधर्म पर धर्म की विजय का पर्व है। सत्य से बड़ा कोई धर्म नहीं है। उन्होंने कहा कि सत्य के पथ पर चलना जीवन का लक्ष्य होना चाहिए। हम सबको गांधी जी व
शास्त्री जी के बताए मार्ग पर चलना चाहिए। शास्त्री जी ने देश को जय जवान जय किसान का नारा दिया। उन्होंने कहा कि गांधी जी कहते थे कि मेरा जीवन ही मेरा संदेश है जो भी जीवन मैंने जिया है वही समाज के लिए मेरा संदेश है।
उन्होंने उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं से अपील करते हुए कहा कि वह गांधी जी व शास्त्री जी के जीवन से शिक्षा लेकर उसे अपने जीवन में अंगीकार करें, यही इन महान पुरुषों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी इस मौके पर नसीम
अहमद खा, प्रदीप, भावेश,वसीम,युवी, सौम्या रायजादे, वीरेश यादव, अहमद, सतीश पाठक, राजेश वर्मा, साबिर शाह, दिनेश कुमार, रत्नेश, पवन कुमार, मोहित, राहुल, गुड्डू सहित कॉलेज का स्टाफ मौजूद रहा
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें