ट्रैक्टर ट्रॉली बैक करते समय ट्राली पलटने से चालक की दब कर मौत
ट्रैक्टर ट्रॉली बैक करते समय ट्राली पलटने से चालक की दब कर मौत
संवाददाता मसर्रत अली
बदायूं सहसवान बताते चलें घटना कछला रोड जीटीआई कॉलेज के पास समय करीब 5:00 बजे की है की जहां आबिद रज़ा पुत्र अम्मन खान नि०भट्टी
 टोला मोहल्ला शाहबाजपुर सहसवान अपने ईंटों से भरे ट्रैक्टर ट्राली  को  बैक कर रहे थे की ट्रैक्टर ट्रॉली रोड के साइड गड्ढे में गिर कर पलट गई जिसके नीचे दबने से आबिद की मौत हो गई आपको बता दें आबिद के एक बच्ची है जिसकी आयु एक वर्ष है घटना की खबर सुनकर मोहल्ले के लोग घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े और उसे आनन फानन में
 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहसवान लेकर आए जहां देखते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया घटना के बाद से  परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें