मदरसा अलकायनात हिन्दुस्तान मार्डन पब्लिक स्कूल ककराला के बच्चों ने दिया नशा मुक्ति का संदेश

मदरसा अलकायनात हिन्दुस्तान मार्डन पब्लिक स्कूल ककराला के बच्चों ने दिया नशा मुक्ति का संदेश


संवाददाता मसर्रत अली 


 बदायूं ककराला समाज को खोखला कर रहे नशे से सचेत करने के लिए मदरसा अलकायनात ककराला के बच्चों ने  नगर में रैली निकाली। हाथों में तख्तियां पकड़े बच्चों ने नशे के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए दूसरों को भी इससे दूर रहने का संदेश दिया।


ककराला को नशा मुक्त बनाने का उद्देश्य लेकर अमन कमेटी की ओर से शुरू किए गए विशेष अभियान में सहयोगी बनते हुए ककराला के 5 स्कूलो के छात्रो ने रैली में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। मदरसा अलकायनात हिन्दुस्तान मार्डन पब्लिक स्कूल ककराला परिसर से आरंभ हुई 'नशा विरोधी' रैली सर्व प्रथम बाजार से हुसैनी गली हिस्सों से गुजरी। इस दौरान मदरसा अलकायनात ककराला और हिन्दुस्तान मार्डन पब्लिक स्कूल ककराला के छात्रो ने लोगों, विशेषकर युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश दिया। रैली के दौरान स्कूल स्टाफ के सदस्यों ने भी भाग लिया।

रैली निकालने से पूर्व मदरसा परिसर में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ, जिसमें छात्रों व स्टाफ सदस्यों ने स्वयं व अपने रिश्तेदारों, दोस्तों व जानकारों को नशे से दूर रखने का संकल्प लिया। बच्चों ने शपथ ली कि वह अपने आसपास के क्षेत्रों में भी लोगों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक करेंगे।



इस मौके पर हिन्दुस्तान मार्डन पब्लिक स्कूल ककराला के डायरेक्टर  मुस्लिम खा ने कहा कि इससे पहले कि ड्रग्स युवा पीढ़ी को जकड़ ले, सभी को मिलकर इसके खिलाफ जंग छेड़नी होगी।  ककराला में भी नशे की लत काफी तेजी से बढ़ गई है। ऐसे में अमन कमेटी ककराला को नशा मुक्त बनाने का अभियान सराहनीय है। मदरसा अलकायनात ककराला के डायरेक्ट वाहिद राजपूत ने इस अभियान की सराहना करते हुए कहा कि अमन कमेटी ककराला ने अपने सामाजिक दायित्व के तहत एक प्रशंसनीय पहल की है, जिसका हर किसी को समर्थन करना चाहिए

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शंकराचार्य जी महाराज के आह्वान पर नेपाल से आये शिवभक्तों ने शिवलिंग समर्पित किया

बदायूं कोटा पर राशन लेने गये युवक के साथ कोटेदार ने की मारपीट, युवक को किया कमरे में कैद

सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा और शिक्षक प्रदीप वर्मा को मिला "गोल्डन गाला 2025" पुरस्कार