पितृपक्ष में शहीद सैनिकों और पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दे रहा ग्रीन एंड क्लीन यूपी कैंपेन
पितृपक्ष में शहीद सैनिकों और पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दे रहा ग्रीन एंड क्लीन यूपी कैंपेन
शहीदों की याद में दरोगा अनूप मिश्र अपूर्व और शिक्षक प्रदीप वर्मा ने रोपित किए पौधे
उन्नाव । भारत के वीर शहीद सैनिकों और पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि देकर उनकी शहादत को हमेशा के लिए जीवंत रखने के लिए लगभग दो वर्ष पूर्व शुरू किए ग्रीन एंड क्लीन यूपी कैंपेन " एक पौधा शहीदों के नाम " का असर ये रहा कि विद्यालय हों या बंजर जमीन, सभी जगह पौधों को रोपित कर उनकी जियो टैगिंग का कार्य धड़ल्ले
से हुआ। शिक्षकों, बच्चों और पर्यावरण प्रेमियों को एक नई दिशा मिल गई इस अनोखे कैंपेन से। अलग इसलिए क्योंकि यहां बात प्रदेश में पर्यावरण को सुरक्षित रखने के साथ ही स्वच्छता को अपनाने की हो रही थी। लोग जुड़े और कारवां बन गया, इस बात को चरितार्थ कर दिया मुहिम के संचालकों ने।
बताते चलें कि उन्नाव पुलिस कंट्रोल रूम प्रभारी सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व और औरास ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुर गढ़ौवा से शिक्षक प्रदीप वर्मा ने छोटी सी शुरुआत करके, धरातल पर बड़े रिकॉर्ड लिख डाले। सरकारी और प्राइवेट विद्यालयों में बच्चों की ग्रीन ब्रिगेड संख्या बढ़ती गई। खंड शिक्षा अधिकारी हों ये थाना प्रभारी, सभी ने देश हित में बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया।
एक साल के भीतर ही कई नामचीन लोगो में ओलंपिक हॉकी खिलाड़ी सुजीत कुमार, बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह, पूर्व राज्य मंत्री वीरेंद्र कुमार तिवारी, आई. ए .एस .धीरेन्द्र सचान , बिग बॉस विनर आशुतोष कौशिक, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन प्रेसीडेंट डॉ पी के गुप्ता, लैक्मे गर्ल मॉडल जहरा हामिद सिद्दकी, मशहूर अभिनेत्री पारुल चौहान और अभिनेता अनिल रस्तोगी सहित सैकड़ों हस्तियां इस कैंपेन से जुड़ी और पौधे रोपित करने की अपील की।
गांव और शहरों के साथ ही बड़े मंचों पर भी पौधे बांटने और लोगों में पर्यावरण की चेतना पैदा करने को मुहिम संचालकों ने इस बार फिर से पिछले वर्ष की तरह पितृ पक्ष में शहीदों के तर्पण को उन्नाव, लखनऊ और कानपुर में जोरों पर अभियान छेड़ रखा है। इसी कड़ी में 8 सितंबर से पार्कों और विद्यालयों में पितृ पक्ष में स्वयं से ही 1100 पौधे रोपित कर, उन्हें श्रद्धांजलि देने का लक्ष्य बना रखा है। अनूप ने बताया कि सभी की जियो टैगिंग कर
उन्हें सुरक्षित करने का प्रयास भी जारी है और कहा ट्री गार्ड के लिए कुछ संस्थाओं से बात हो रही है, मिल जाने पर इन्हें संरक्षित करने में सहूलियत होगी। वहीं शिक्षक प्रदीप ने हजारों की संख्या में जुड़े समाजसेवियों को पर्यावरण संरक्षण के लिए फिर से आगे आने की अपील की।
उन्नाव से रिजवान अहमद की खास रिपोर्ट
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें