सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा , डॉ रचना सिंह और डा.प्रदीप को मिला ग्रीन आर्मी सम्मान

सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा , डॉ रचना सिंह और डा.प्रदीप को मिला ग्रीन आर्मी सम्मान

उन्नाव। ग्रीन भारत अभियान के तहत पर्यावरण के प्रति अनवरत किए जा रहे जुझारू प्रयासों हेतु उन्नाव पुलिस कंट्रोल रूम प्रभारी सब इंस्पेक्टर ट्री मैन अनूप मिश्रा अपूर्व , बच्चों की ग्रीन आर्मी बना समुदाय में जागरूकता अभियान चला रही कटरी पीपरखेड़ा, कंपोजिट विद्यालय उन्नाव में कार्यरत राज्य पुरुस्कार प्राप्त शिक्षिका डॉ रचना सिंह और ग्रीन स्कूल मुहिम के जरिये वृक्ष संरक्षण की



 अलख जगा रहे यूपीएस रामपुर गढ़ौवा, औरास-उन्नाव के सहायक शिक्षक डा.प्रदीप कुमार वर्मा को निरोजा ग्रीन इंडिया परिवार फाउंडेशन द्वारा ग्रीन आर्मी सम्मान प्रदान किया गया।सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व को यह सम्मान विभिन्न जनपदों में पर्यावरण के प्रति चलाए जा रहे उनके अभियान,वृक्षारोपण के कार्यों में उनके



 अभूतपूर्व योगदान के लिए तथा डॉ रचना सिंह को यह सम्मान जनपद में पर्यावरण जागरूकता की उनकी मुहिम तथा अपने विद्यालय सहित कई विद्यालयों में उनके वृक्षारोपण के प्रयासों और डा.प्रदीप कुमार वर्मा द्वारा स्कूलों में अधिक से अधिक पौधारोपण कार्यक्रम संयोजित करवाने के कार्यों को देखते हुए प्रदान किया गया।



इस सम्मान को प्राप्त करने पर सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व ने निरोजा ग्रीन इंडिया परिवार का आभार व्यक्त किया ।उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय वन शहीद दिवस 1730 में राजस्थान के खेजरली गांव में पेड़ों की रक्षा करते हेतु अपने प्राणों का बलिदान देने वाले 400 बिश्नोई समाज के लोगों की याद में मनाया जाता है।उन्होंने सभी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि हम सभी को उनके जीवन से सीख लेनी चाहिए तथा वृक्षों की रक्षा में अपना योगदान देना चाहिए। डॉ रचना सिंह ने बताया कि ग्रीन उन्नाव



 क्लीन उन्नाव मुहिम के तहत ट्री मैन सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा के साथ मिलकर समाज में पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए नुक्कड़ नाटक आयोजित किए जाएंगे तथा विद्यालयों में वृक्षारोपण के साझा प्रयास किए जाएंगे और इस अभियान में विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों का भी सहयोग लिया जाएगा।
उन्नाव से रिजवान अहमद की खास रिपोर्ट

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शंकराचार्य जी महाराज के आह्वान पर नेपाल से आये शिवभक्तों ने शिवलिंग समर्पित किया

बदायूं कोटा पर राशन लेने गये युवक के साथ कोटेदार ने की मारपीट, युवक को किया कमरे में कैद

सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा और शिक्षक प्रदीप वर्मा को मिला "गोल्डन गाला 2025" पुरस्कार