सज्जादानशी नवाजिश मोहम्मद फारुकी की माता जी की श्रद्धांजलि देने सफीपुर पहुंचे उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक

सज्जादानशी नवाजिश मोहम्मद फारुकी की माता जी की श्रद्धांजलि देने सफीपुर पहुंचे उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक

सफीपुर उन्नाव मखदूम शाह सफी मजार के सज्जादानशी नवाजिश व अफजाल मोहम्मद फारूकी की वाल्दा ( माता ) का शनिवार लखनऊ के एक अस्पताल में देहांत हो गया था देर रात अंतिम यात्रा में हजारों लोगो की मौजूदगी में उन्हें मजार में सुपुर्दे खाक किया गया था.रविवार को उप मुख्य मंत्री बृजेश पाठक शोलाकुल परिवार से मिलने उनके आवास पहुचे



क़स्बे के मोहल्ला पीरजादगान स्थित मखदूम शाह सफी की मजार के सज्जादा नशी नवाजिश व अफजाल मोहम्मद फारूकी की वाल्दा ( मां) नादिरा एजाज फारूकी का 70 वर्ष की आयु में लखनऊ के एक प्राइवेट अस्पताल में देहांत होने के बाद उनका शव शनिवार देर रात क़स्बे स्थित आवास लाया गया देर रात अंतिम यात्रा में लगभग 10 हजार लोगों की भीड़ साथ रही जिसे क़स्बे के मोहल्ला सय्यदवाड़ा, क़िलाबाजार होते हुए मजार


 परिसर पहुची जहा सुपुर्द ए खाक किया गया. देर रात तक सज्जादा नशी के आवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालो का तांता लगा रहा. रविवार सुबह उप मुख्य मंत्री बृजेश पाठक अफजाल फारूकी के आवास पहुच संवेदनाए व्यक्त की.इस मौके पर उन्होंने बज़्म ए सफ़वीया से अपने हार्दिक लगाव को भी व्यक्त करते हुए कहा कि यह परिसर आज भी धर्म, बड़े, छोटे की कैद से बाहर रहकर इंसानियत के नाम पर बड़ा पैगाम है.

बॉक्स न्यूज
प्रदेश सरकार में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के नगर आगमन पर क़स्बा निवासी पत्रकार अनुराग तिवारी, आदि लोगो ने एक प्रतिष्ठान पर उनसे मुलाकात कर स्थानीय सी एच सी में अल्ट्रासाउंड मशीन होने के बावजूद वहां पर रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती न होने के कारण होने वाली समस्या की जानकारी दी.श्री पाठक ने विधायक



 बम्बा लाल दिवाकर से पत्र भेजने के लिए कहते हुए जल्दी ही नियुक्ति का आश्वासन दिया.इस दौरान अशोक बाजपेई,सुनील चौरसिया,दीपक विमल,शिवलखन सिंह आदि समेत सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे.

रिजवान अहमद की खास रिपोर्ट

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शंकराचार्य जी महाराज के आह्वान पर नेपाल से आये शिवभक्तों ने शिवलिंग समर्पित किया

बदायूं कोटा पर राशन लेने गये युवक के साथ कोटेदार ने की मारपीट, युवक को किया कमरे में कैद

दिल्ली पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व धर्मेंद्र यादव सहित सांसदों की गिरफ्तारी से देशभर के कार्यकर्ताओं में रोष