बदायूं तेज रफ्तार प्राइवेट बस खाई में पलटी, बाइक सवार की मौत



 रफ्तार प्राइवेट बस खाई में पलटी, बाइक सवार की मौत 


उसैहत क्षेत्र के म्याऊं उसैहत मार्ग पर रविवार शाम तेज रफ्तार प्राइवेट बस बाइक सवार दो युवकों को रौदते हुए खाई में जाकर पलट गई। जिसमें बाइक सवार की मौत दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया बस पलटने के बाद बस चालक कूद कर फरार हो गया। सूचना मिलते ही ककरऊआ


 गांव के लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने सड़क पर जाम लगा दिया सूचना मिलते ही थाना पुलिस और क्षेत्राधिकारी दातागंज मौके पर पहुंचे। 1 घंटे बाद पुलिस ने ग्रामीण को समझ बुझा कर जाम खुलवाया।

थाना उसैहत क्षेत्र के गांव का ककरऊआ निवासी चरण सिंह अपने दोस्त संजीव के साथ बाइक से म्याऊं जा रहा था युवक अपने गांव से 1 किलो मीटर दूर निकल ही थे उसैहत की ओर से आ रही तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने बाइक सवार चरण सिंह और उसके दोस्त संजीव को टक्कर मार दी और उसके बाद कुछ दूर जाकर सड़क किनारे खाई में पलट गई। लोगों ने बाइक सवार को


 उठाया लेकिन जब तक चरण सिंह की जान जा चुकी थी कुछ लोगों ने बस के ड्राइवर को पकड़ना चाहा।बस चालक कूद कर फरार हो गया सूचना मिलते ही परिवार समेत गांव के दर्जन लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने सड़क पर लकड़ी डालकर जाम लगा दिया। जाम की सूचना मिलते ही अन्य स्थानों की पुलिस और दातागंज


 क्षेत्राधिकारी के के तिवारी मौके पर पहुंचे। ग्रामीण को समझने बुझाने के बाद 1 घंटे बाद ग्रामीणों ने जाम खोला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और वहीं युवक के भाई ने बस चालक के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है।

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शंकराचार्य जी महाराज के आह्वान पर नेपाल से आये शिवभक्तों ने शिवलिंग समर्पित किया

बदायूं कोटा पर राशन लेने गये युवक के साथ कोटेदार ने की मारपीट, युवक को किया कमरे में कैद

दिल्ली पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व धर्मेंद्र यादव सहित सांसदों की गिरफ्तारी से देशभर के कार्यकर्ताओं में रोष