बरेली में आला हजरत के 107 वे उर्स मौके पर उमड़ा अकीदत मंदो का सनसैलाब

बदायूं न्यूज़ 

बरेली में आला हजरत के 107 वे उर्स मौके पर उमड़ा अकीदत मंदो का जनसेना 


रिपोर्ट मोहम्मद सालिम कादरी 


बरेली तीन दिवसीय आला हजरत अलेहिरहमा बरेलीबी के उर्स में अकीदत मंदो का उमड़ा जनसैलाब आज तीसरे दिन कुल शारीफ हुआ जिसमें अलग अलग मुमालिक से अकीदतमंद लोग और उल्माए इकराम व मुफतियाने इकराम और बड़े-बड़े शायरे इकराम तशरीफ़ लाए कुल शरीफ में साहिबे सज्जादा ने अपने मुल्क में अमन और शांति के लिए दुआ की और अपने वतन से मोहब्बत करना हमारे इमान का हिस्सा है और अपने बच्चों को दिनी और दुनियावी तालीम से आ रास्ता कराएं कुल शरीफ के मौके पर हजारों की संख्या में लोगों ने शिरकत की और दरगाह पर चादर पोनी कर दरगाह पर अपनी अपनी मिन्नत व मुराद मांगी

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शंकराचार्य जी महाराज के आह्वान पर नेपाल से आये शिवभक्तों ने शिवलिंग समर्पित किया

बदायूं कोटा पर राशन लेने गये युवक के साथ कोटेदार ने की मारपीट, युवक को किया कमरे में कैद

दिल्ली पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व धर्मेंद्र यादव सहित सांसदों की गिरफ्तारी से देशभर के कार्यकर्ताओं में रोष