सनबीम सनसिटी में अत्याधुनिक सुविधा से युक्त खेल परिसर ‘ऑप्टिमस’ का भव्य उद्घाटन
सनबीम सनसिटी में अत्याधुनिक सुविधा से युक्त खेल परिसर ‘ऑप्टिमस’ का भव्य उद्घाटन
रोहित सेठ
‘ऑप्टिमस’ में है 3 बैडमिंटन कोर्ट्स, 1 बास्केटबॉल कोर्ट एवं आधुनिक सुविधाओं से युक्त जिम
सनबीम सनसिटी में आज दिनांक 22 नवंबर, 2023 को अत्याधुनिक सुविधा से युक्त खेल परिसर ऑप्टिमस का भव्य उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत नए इनडोर खेल परिसर ऑप्टिमस में सभी आमंत्रित लोगों के स्वागत के साथ हुई। खेल परिसर ऑप्टिमस में 3 बैडमिंटन कोर्ट, एक विशाल बास्केटबॉल कोर्ट और एक अच्छी तरह से सुसज्जित जिम शामिल है। अध्यक्ष, सनबीम समूह - डॉ. दीपक मधोक ने विशेष अतिथियों श्री वैभव सिंह-FIBA (इंटरनेशनल बास्केटबॉल फेडरेशन रेफरी), श्री प्रियेश श्रीवास्तव - राज्य स्तरीय बास्केटबॉल खिलाड़ी यूपी और डॉ धीरेंद्र श्रीवास्तव -बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के प्रोफेसर और बीएचयू के बास्केटबॉल कोच के साथ 'सपने देखो, विश्वास करो और हासिल करो' के प्रेरक मंत्र से सजी एक झांकी का अनावरण कर कार्यक्रम स्थल का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर, सनबीम ग्रामीण स्कूल की कक्षाओं में वर्चुअल असिस्टेंट तकनीक 'एलेक्सा' का उपहार देकर ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस’ (AI) की शुरुआत की गई, जिससे छात्रों को सीखने की प्रक्रिया में मदद मिलेगी।
तदोपरांत, प्रेस कॉन्फ्रेंस में, डॉ. दीपक मधोक ने समग्र विकास को बढ़ावा देने के लिए सनबीम सनसिटी में खेल और शिक्षा दोनों की अभिन्न भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने सनबीम सनसिटी की बोर्डिंग सुविधा पर प्रकाश डाला, जो 600 छात्रों के साथ पूर्वी उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा स्कूल छात्रावास है। उन्होंने यह भी बताया कि इसके डे स्कूल के छात्र, बोर्डिंग छात्रों की तरह ही परिसर की सभी सुविधाओं का लाभ उठाते हैं।
सनबीम समूह की निदेशिका- श्रीमती भारती मधोक ने 'ऑप्टिमस' को उनके ‘समग्र शिक्षा’ दृष्टिकोण के प्रमाण के रूप में देखते हुए, शिक्षा और खेल दोनों में उत्कृष्टता के लिए सनबीम की प्रतिबद्धता दोहराई।
इस कार्यक्रम में श्री आशीष राय (सीओओ, सनबीम सनसिटी), श्रीमती अर्चना सिंह (प्रधानाचार्या, सनबीम सनसिटी) श्रीमती एस. सरिता राव, (उप-प्रधानाचार्या, सनबीम सनसिटी) के साथ-साथ सनबीम समूह के सम्मानित अतिथि और अभिभावक उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें