*द पाठशाला ने "जननी जन्मभूमिश्च स्वर्गादपि गरियसि" को किया चरितार्थ*
रोहित सेठ की खास रिपोर्ट
आज दिनांक १३.०५.२०२३ को भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने वाली काशी की अग्रणी संस्था "द पाठशाला" में मात्तृ दिवस अत्यंत धूमधाम से मनाया गया।कार्यक्रम के शुभारम्भ में बच्चो ने अपनी जननी के पग प्रक्षालन, तिलक व आरती कर मताओ का स्वागत किया।तदोपरान्त अनेकानेक सांस्कृतिक व भावनात्मक कार्यक्रमों की प्रस्तुति हुई। बच्चों ने मनुष्य जीवन में मां के महत्व पर आधारित एक नाटिका का भी मंचन किया। उपस्थित सभी माताएं अत्यंत भावुक हुईं। कक्षा ६ की छात्रा आंचल पाण्डे की माता जी ने बताया कि वर्तमान में प्रचलित Happy mother's day बोलने के बजाय विद्यालय द्वारा मातृ पूजन दिवस का आयोजन सराहनीय कार्य हैं। इससे वर्तमान पीढ़ी को माता -पिता के प्रति कर्तव्य का बोध होता है। विद्यालय ने जिस ढंग से जननी व जन्म भूमि के पूजन को सर्वोपरि दर्शाया वह अतुलनीय है। ज्ञात हो कि द पाठशाला पूर्णतः एक गैरव्यावसायिक संस्थान है जो विगत दो वर्षों से समाज को सकारात्मक दिशा की ओर अग्रसर कर रही है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें