गृहशोभा एक्सक्लूसिव, जवाहरनगर भेलूपुर के भव्य शोरूम का उद्घाटन

रोहित सेठ

वाराणसी। शनिवार को गृहशोभा परिवार के नये प्रतिष्ठान गृहशोभा जवाहरनगर के भव्य शोरूम की शुरुआत भेलूपुर स्थित उजाता अस्पताल के पास जवाहरनगर में हुई।उदघाटन आयुष राज्य मंत्री, स्वतन्त्र प्रभार उप्र सरकार डॉ दयाशंकर मिश्र (दपालु जी द्वारा हुआ।इस अवसर पर नारायण खानचंदानी, सुनीता खानचंदानी, जय खानचंदानी, खुशबू खानचंदानी जी ने बात चित में बताया की गृहशोभा पर्दै गर्छ, सोफे, चादर, कारपेट वॉलपेपर, ब्लाइड्स, कुशन, तकिया इत्यादि घर सम्बन्धी वस्तुओं में बीते 35 साल से भी ज्यादा समय से लोगों के भरोसे का ब्रोड़ है। यहां सभी प्रकार के ब्राइस में वस्तुए कम दाम में उपलब्ध है।तेजी से बदलते फैशन और नए ट्रेड्स को अपनाते हुए गृहशोभा आज भी ग्राहक के अटूट विश्वास को कायम किया हुआ है। गृहशोभा अपने ग्राहको को यह भरोसा इस वजह से दे पाता है क्योंकि हम चुनिंदा जगहों से वालिटी वस्तुये लाते हैं और अफोर्डेबल रेट उन्हें दिलवा पाते हैं। आस्था और श्रद्धा की इस नगरी में देश दुनिया के कोने कोने से लोग दशकों से आते रहे हैं और अब शहर के कई लोग अपना घर सजाने और सवारने के इछुक है। इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए गृहशोभा ने अपना नया शोरूम गृहशोभा जवाहर नगर, उजाला अस्पताल के पास खोता है।जहाँ एक ही छत के नीचे सभी ब्रांड्स जैसे स्लीपवेत, डी डेकॉर, बॉम्बे डाइंग, वेलस्पन रेमण्ड होम, पोर्टिको इत्यादि के बेहतरीन डिजाइन के वस्तुए उपलब्ध है। इतना ही नहीं बल्कि इस शोरूम में आपके अपने मुताबिक पर्दे और सोफे की टेलरिंग की सुविधा भी उपलब्ध है।जो लोग बनारस नहीं आ सकते उन्हें भी हम पर्दे, वालपेपर और ब्लाइड्स की सुविधा उपलब्ध करा सकते हैं।यानी अब आप देश के किसी भी कोने से गृहशोभा के सभी प्रोडक्ट्स वाजिब दामो पर खरीद सकते हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शंकराचार्य जी महाराज के आह्वान पर नेपाल से आये शिवभक्तों ने शिवलिंग समर्पित किया

बदायूं कोटा पर राशन लेने गये युवक के साथ कोटेदार ने की मारपीट, युवक को किया कमरे में कैद

दिल्ली पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व धर्मेंद्र यादव सहित सांसदों की गिरफ्तारी से देशभर के कार्यकर्ताओं में रोष