मियॉंगंज, उन्नाव।आसीवन थाना क्षेत्र के अंतर्गत संदिग्ध परिस्थितियों में प्रेमी युगल के शव एक ही दुपट्टे से आम के पेड़ से लटकते हुए मिलें।
आसीवन थाना क्षेत्र के अंतर्गत संदिग्ध परिस्थितियों में प्रेमी युगल के शव एक ही दुपट्टे से आम के पेड़ से लटकते हुए मिलें। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
    थाना क्षेत्र के कायमपुर निंबरवारा गांव निवासी अखिलेश उर्फ छोटू पुत्र छोटे लाल (17) एक ही गांव निवासी प्रेमिका निक्की पुत्री राकेश सिंह(17 ) लगभग करीब दो वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिससे प्रेमिका विगत मार्च महीने में अपने प्रेमी के साथ रफूचक्कर हो गई थी।प्रेमिका के स्वजनों की तहरीर पर पुलिस ने प्रेमिका को एक सप्ताह में बरामद कर मेडिकल परीक्षण के लिये भेज दिया था वहीं प्रेमी को जेल भेज दिया था। बीती एक मई को प्रेमी को जेल से जमानत पर छूटकर आया था सोमवार को प्रेमिका के परिजनों ने मिलकर प्रेमी युवक को गांव के बाहर से ही मारपीट कर अगवा कर लिया था। प्रेमी अखिलेश उर्फ छोटू के परिजन जब स्थानीय थाने पहुंचकर मारपीट कर अपहरण की घटना की जानकारी दी तो पुलिस ने उल्टा डांट डपट कर परिजनों को थाने से चलता कर दिया वहीं मंगलवार को गांव से करीब डेढ किलोमीटर दूर स्थित गांव जखैला निवासी नसरत पुत्र स्वर्गीय अजीम उल्ला के आम के बाग में संदिग्ध परिस्थितियों में प्रेमी युगल के शव एक ही दुपट्टे से लटकते मिले सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेज दिया वहीं गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है घटना से गांव में सन्नाटा पसर गया।अगर पुलिस मामले को गंभीरता से लेकर जाँच पड़ताल करती तो शायद प्रेमी युगल की जान बच सकती थी। वहीं मृतक प्रेमी युवक के स्वजनों ने अपहरण कर हत्या कर शव को फाँसी पर लटकाने का आरोप लगाया है।सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक शशिशेखर सिंह व थाना एफ चौरासी तथा माखी थानाध्यक्ष फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है।
रानी रावत के साथ में प अफताब अलम दिखा दो
 
  
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें