काशी के युवाओं का सपना साकार20 और 21 मई माध्यम मेगा जॉब फेयर
काशी के युवाओं का सपना साकार
20 और 21 मई माध्यम मेगा जॉब फेयर
रोहित सेठ की खास रिपोर्ट
20 और 21 मई माध्यम मेगा जॉब फेयर पूर्वाचल के युवाओं को 4500 से अधिक रोजगार देने आ रही है 55 कंपनियां। काशी के युवाओं का सपना साकार- पहली बार एपर इंडिया, योकोहामा टायर, हिताची, गीतांजति होम्स इत्यादि कंपनियां करेंगी 4500 से ज्यादा चयन।
20 और 21 मई माध्यम मेगा जॉब फेयर पूर्वांचल के युवाओं को 4500 से अधिक रोजगार देने आ रही है 55 कंपनियां आज दिनांक 16 मई 2023 होटल रियो बनारस नदेसर स्थित प्रांगण में माध्यम स्टाफिंग सतूशन प्राइवेट लिमिटेड एवं महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस संबोधित करते हुए माध्यम के डायरेक्टर ज्योति यादव जी ने बताया की पूर्वाचल के युवाओं की रोजगार की समस्या को देखते हुए सन 2017 से माध्यम स्टाफिंग सलूशन निशुल्क युवाओं को भिन्न-भिन्न सेक्टरों में रोजगार उपलब्ध करा रहा है। पूर्वाचल के युवाओं को रोजगार देने हेतु एक बड़े मंच की आवश्यकता समझते हुए पिछले वर्ष 2022 में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के साथ मिलकर मेगा जॉब फेस्ट का आयोजन किया जिसमें 1134 युवाओं को रोजगार प्राप्त हुआ। पूर्व की भांति इस वर्ष भी मेगा जॉब फेस्ट का आयोजन महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी में 20 और 21 मई को विद्यापीठ एवं स्टडी एट होम लर्निंग एप के सौजन्य से होना सुनिश्चित हुआ है। दो दिवसीय इस मेगा जॉब कास्ट में बहुत सी राष्ट्रीय बहुराष्ट्रीय एवं स्थानीय कंपनियां प्रतिभागी रही है। कंपनी की ऑपरेशन डायरेक्टर श्री सूरज यादव जी ने बताया कि अब तक 55 से अधिक कंपनियों ने अपना आना सुनिश्चित कर दिया है। जिसमें विशेष रूप से एयर इंडिया, बाईजू, मोकोहमा टायर, एलएनटी कंस्ट्रक्शन, बजाज मोटर, एचडीबी फाइनेंस, उत्कर्ष बैंक, कॉन्सन्ट्रिक, ओकाया पावर, हिताची, हाइक ईटीयू, बुलवेडिंग, इत्यादि 4500 अधिक पदों पर युवाओं को रोजगार प्रदान करेंगे इसमें विशिष्ट रूप से आईटीआई डिप्लोमा, ग्रैजुएट ट्रेनी इंजीनियर, डिप्लोमा ट्रेनी इंजीनियर के लिए 1800 पद होंगे वही बैंकिंग सेक्टर, इंश्योरेंस सेक्टर, हॉस्पिटेलिटी, इंटरनेशनल बीपीओ, सेल्स एंड मार्केटिंग, असिस्टेंट प्रोफेसर, एवं रिटेल सेक्टर के लिए लगभग 2500- पद उपलब्ध होंगे।
इसी क्रम में प्रोफेसर बंशीधर पांडे जी ने यह बताया की इस जॉब फेस्ट में हिस्सा लेने के लिए सभी अभ्यार्थियों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन माध्यम स्टाफिंग सलूशन या महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की वेबसाइट की माध्यम से करना होगा। विश्वविद्यालय परिसर में आने वाले अभ्यर्थियों के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई है गर्मी को देखते हुए समुचित वेटिंग रूम का अरेंजमेंट किया गया है तथा जगह-जगह पर पानी की व्यवस्था भी कराई जा रही है। इस जॉब फेस्ट में हिस्सा लेने के लिए सभी अभ्यार्थियों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन माध्यम स्टाफिंग सलूशन या महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की वेबसाइट की माध्यम से करना होगा। मैनुअल रजिस्ट्रेशन के लिए 16 हेल्पलाइन काउंटर 20 और 21 मई को महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में लगाए जाएंगे जहां आकर भी अभ्यार्थी अपना रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित कर सकते हैं।।
प्रोफेसर डॉक्टर रमन पंथ प्लेसमेंट हेड महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ ने बताया कि यह विशेष मंच पूर्वाचल के छात्रों का रोजगार का सपना पूरा करने हेतु प्रत्येक वर्ष महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में माध्यम स्टाफिंग सॉल्यूशंस के साथ मिलकर आयोजित किया जाएगा। मेगा जॉब फेयर में सम्मिलित होने के लिए अभ्यर्थियों को अपना बायोडाटा आईडी प्रूफ लेकर 20 और 21 मई को सुबह 10:00 बजे महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में अपना रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित कराना होगा।
इस जॉब फेस्ट के ऑफिशियल स्पॉन्सर स्टडी अट होम, इंपैक्ट इंस्टीट्यूट, सुवर्धिनी साड़ी, दिल्ली इस्टीट्यूट ऑफ डिजिटल मार्केटिंग, चेतमणि ज्वेलर्स दुर्गाकड, सौंदर्य ब्यूटी, हॉस्पिटेलिटी पार्टनर मिलन कैटरर्स, होटल रियो बनारस एवं होटल मीडोज, फूड पार्टनर 4 कोर्स सिगरा, इवेंट पार्टनर ड्रीम डेट, पीजी इवेंट्स एवं कपूर बिल्डर्स, आउटडोर प्रमोशन पार्टनर एलोरा, रेडियो पार्टनर रेडियो सिटी हम अपने जॉब फेस्ट के सभी ऑफिशियल पार्टनर एवं स्पॉन्सर्स को बहुत-बहुत धन्यवाद देना चाहते हैं बिना इनकी मदद के युवाओं के लिए इतना बड़ा रोजगार का मंच स्थापित करना कदापि संभव नहीं होता।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें