गर्मी आते ही विमल द्विवेदी ने प्यासे पशुओं के लिए नगर के मोहल्लो में रखाई नांदउन्नाव। गर्मी शुरू होते ही बेजुबान पसुओ के पीने के पानी लिए नाँद रखवाना शुरू किया विमल द्विवेदी ने शनिवार को नगर में बेजुबान पशुओं के पानी पीने के लिए हिन्दूजागरण मंच के प्रान्तीय मंत्री विमल द्विवेदी द्वारा अलग अलग बस्तियों पर नाँद रखवायीं गयी नर सेवा नारायण सेवा को ध्येय वाक्य मानने वाले विमल द्विवेदी ने बताया कि बढ़ती गर्मी को देखते हुये गत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी बेजुबान पसुओ के पानी पीने के लिये नगर में अलग बस्तियों में नाँद रखवायीं जाने की योजना जिसका शुभारंभ आज नगर के केक बेकरी शिवनगर व साई हॉस्पिटल कोयला वाली गली , पानी प्लांट कब्बाखेड़ा, भरत मिलाप में गिरिजेशस्वर मंदिर के पास आदि बस्तियों में नाँद रखवायीं गयी फोटो बताया कि नगर के अलग-अलग बस्तियों से फोन आने पर उन्हें तत्काल नाँद उपलब्ध कराई जाती है। इस अवसर पर समाज सेविका भाजपा नेत्री अनीता द्विवेदी, अजय त्रिवेदी, विकास सिंह सेंगर, अखिल मिश्रा, शिव सेवक राघवेंद्र, अभिषेक, आलोक, शैलेंद्र, विमल दीक्षित, मनीष अवस्थी, मनीष मिश्रा आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

गर्मी आते ही विमल द्विवेदी ने प्यासे पशुओं के लिए नगर के मोहल्लो में रखाई नांद

उन्नाव। गर्मी शुरू होते ही बेजुबान पसुओ के पीने के पानी लिए नाँद रखवाना शुरू किया विमल द्विवेदी ने शनिवार को नगर में बेजुबान पशुओं के पानी पीने के लिए हिन्दूजागरण मंच के प्रान्तीय मंत्री विमल द्विवेदी द्वारा अलग अलग बस्तियों पर नाँद रखवायीं गयी  नर सेवा नारायण सेवा को ध्येय वाक्य मानने वाले विमल द्विवेदी ने बताया कि बढ़ती गर्मी को देखते हुये गत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी बेजुबान पसुओ के पानी पीने के लिये नगर में अलग बस्तियों में नाँद रखवायीं जाने की योजना जिसका शुभारंभ आज नगर के केक बेकरी शिवनगर व साई हॉस्पिटल कोयला वाली गली , पानी प्लांट कब्बाखेड़ा, भरत मिलाप में गिरिजेशस्वर मंदिर के पास आदि बस्तियों में नाँद रखवायीं गयी फोटो बताया कि नगर के अलग-अलग बस्तियों से फोन आने पर उन्हें तत्काल नाँद उपलब्ध कराई जाती है। इस अवसर पर समाज सेविका भाजपा नेत्री अनीता द्विवेदी, अजय त्रिवेदी, विकास सिंह सेंगर, अखिल मिश्रा, शिव सेवक राघवेंद्र, अभिषेक, आलोक, शैलेंद्र, विमल दीक्षित, मनीष अवस्थी, मनीष मिश्रा आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शंकराचार्य जी महाराज के आह्वान पर नेपाल से आये शिवभक्तों ने शिवलिंग समर्पित किया

बदायूं कोटा पर राशन लेने गये युवक के साथ कोटेदार ने की मारपीट, युवक को किया कमरे में कैद

सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा और शिक्षक प्रदीप वर्मा को मिला "गोल्डन गाला 2025" पुरस्कार