उत्तर प्रदेश उन्नाव ईद उल फितर नमाज़ के बाद लोगों ने की मुल्क के अमन चैन की दुआएंमियागंज ब्लाक क्षेत्र के नगर पंचायत हैदराबाद की ईदगाह में ईद के महत्व पर
उन्नाव से रिजवान अहमद की खास रिपोर्ट
मुस्लिम समुदाय द्वारा रमजान का एक महीना गुजारने के बाद ईद मनाई सभी लोगों ने ईद उल फितर की नमाज अदा की पेश इमाम मौलाना मोहम्मद शमशाद सभी मुक्तदी के साथ परेशान लोगों की परेशानी की निजात की दुआ की अपने मुल्क की अमन चैन की दुआ की वहीं उत्तर प्रदेश में चुनावी महोत्सव भी जारी है जिसके तहत नगर पंचायत हैदराबाद के चेयरमैन व सभासद प्रत्याशी भी ईदगाह के पास लोगों से गले मिल मुबारकबाद देते नजर आए मनोज कुमार गुप्ता व उनके पुत्र और गोलू महाराज राजन विश्वकर्मा समेत कई प्रत्याशी भी ईद के मौके पर मौजूद रहेसंवाददाता आफताब आलम की खास रिपोर्ट
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें