होली के पर्व को लेकर बाजारों में भीड़ बढ़ी, मार्केटो में छोटा भीम कार्टून्स की पिचकारियों की डिमांड बढ़ीउन्नाव। व्यापरियों को इस बार की होली पर उम्मीद जगी है की रंग गुलाल व पिचकारी से बाजार चहक उठे हैं। बाजारों में अबीर गुलाल, आकर्षक पिचकारियों, गुझिया नमकीन को दुकानें सज चुकी है। पिछले साल का स्टॉक भी निकला है मगर मिसाइल, ईगेन पिचकारी छोटा भीम और डोरेमोन, टैंक पिचकारी की मांग बढ़ गई है। होली के मद्देनजर बाजारों में रौनक लौटी है। रंगीन गुब्बारों, पिचकारियों और अबीर गुलाल से सज गए हैं। हलवाई की दुकानों पर नमकीन व मिठाई सज गई है। बाजार में अलग अलग दुकानों पर रंग-बिरंगी व आकर्षक पिचकारियां बच्चों का मन मोह रही हैं। न पिचकारी, बैलून पिचकारी, पदप पिचकारी, पेंसिल पिचकारी महली व वोडाफोन टैटू पिचकारी, टेक पिचकारी, बैग पिचकारी गुलाल बाला सिलेंडर आदि पिचकारियां बड़े पैमाने पर बाजार में उतारी गई है। मगर मिसाइल ईगेन छोटा भीम मॉन पिचकारी का मांग ज्यादा है। विभिन्न प्रकार के मुखड़े व अन्य सजावटी सामान से भी दुकानें भरी पड़ी है। शहर के बड़ा चौराहा के दुकानदार सुनील ने बताया कि सौ रुपये से दो हजार रुपये तक की पिचकारी उपलब्ध है। आज कल के बच्चे मन बेनटेन छोटा भीम पिचकारी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इस बार की होली में मार्किट में खरीदारो की भीड़ लगातार बढ़ती दिख रही है।

उन्नाव से ब्यूरो चीफ मोहम्मद जमाल की खास रिपोर्ट 

होली के पर्व को लेकर बाजारों में भीड़ बढ़ी, मार्केटो में छोटा भीम कार्टून्स की पिचकारियों की डिमांड बढ़ी

उन्नाव। व्यापरियों को इस बार की होली पर उम्मीद जगी है की रंग गुलाल व पिचकारी से बाजार चहक उठे हैं। बाजारों में अबीर गुलाल, आकर्षक पिचकारियों, गुझिया नमकीन को दुकानें सज चुकी है। पिछले साल का स्टॉक भी निकला है मगर मिसाइल, ईगेन पिचकारी छोटा भीम और डोरेमोन, टैंक पिचकारी की मांग बढ़ गई है। होली के मद्देनजर बाजारों में रौनक लौटी है। रंगीन गुब्बारों, पिचकारियों और अबीर गुलाल से सज गए हैं। हलवाई की दुकानों पर नमकीन व मिठाई सज गई है। बाजार में अलग अलग दुकानों पर रंग-बिरंगी व आकर्षक पिचकारियां बच्चों का मन मोह रही हैं। न पिचकारी, बैलून पिचकारी, पदप पिचकारी, पेंसिल पिचकारी महली व वोडाफोन टैटू पिचकारी, टेक पिचकारी, बैग पिचकारी गुलाल बाला सिलेंडर आदि पिचकारियां बड़े पैमाने पर बाजार में उतारी गई है। मगर मिसाइल ईगेन छोटा भीम मॉन पिचकारी का मांग ज्यादा है। विभिन्न प्रकार के मुखड़े व अन्य सजावटी सामान से भी दुकानें भरी पड़ी है। शहर के बड़ा चौराहा के दुकानदार सुनील ने बताया कि सौ रुपये से दो हजार रुपये तक की पिचकारी उपलब्ध है। आज कल के बच्चे मन बेनटेन छोटा भीम पिचकारी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इस बार की होली में मार्किट में खरीदारो की भीड़ लगातार बढ़ती दिख रही है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शंकराचार्य जी महाराज के आह्वान पर नेपाल से आये शिवभक्तों ने शिवलिंग समर्पित किया

बदायूं कोटा पर राशन लेने गये युवक के साथ कोटेदार ने की मारपीट, युवक को किया कमरे में कैद

दिल्ली पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व धर्मेंद्र यादव सहित सांसदों की गिरफ्तारी से देशभर के कार्यकर्ताओं में रोष