हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतीक प्रसिद्ध सूफी संत सैय्यद बाबा का सालाना उर्स हुआ संपन्नमियाँगंज । कस्बा मियाँगंज में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ज़फर अंसारी की अगुवाई में हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतीक प्रसिद्ध सूफी संत शय्यद बाबा बाबा का सालाना उर्स मुल्क की सलामती की दुआ के साथ संपन्न हुआ । बाद नमाज ईशा बाबा की गागर सूफी संत करीमुल्ला शाह दादा मियां की दरगाह से उठाई गयी गागर बस्ती का गस्त करते हुवे आस्ताने आलिया पर पहुँची फिर महफ़िले शमा का आगाज हुआ जिसमें उन्नाव से आये कव्वाल मोईन ताज व अमेठी से आये कव्वाल अहद चिश्ती ने अपने अपने कलाम पेश किये और महफ़िल को झूमने पर मजबूर कर दिया । इस अवसर पर प्रसिद्ध शूफी शन्त गुदड़ी हक़ शाह बाबा के सज्जादानशीन अनवर रहमान जिलानी सफ़वी,दादा मियाँ के सज्जादानशीन अफजल अंसारी,दोसर वैश्य महासमिति प्रांतीय मंत्री महेन्द्र गुप्ता बब्लू,जिला पंचायत सदस्य फरान रहमान सफ़वी,वरिष्ठ पत्रकार फैशल रहमान सफ़वी,ज़ैद रहमान सफ़वी,प्रधान प्रतिनिधि ज़फर अंसारी,अली अरमान सफ़वी,विपिन गुप्ता,सीटू गुप्ता,दिनेश गुप्ता,राम नरेश यादव,अनुराग राठौर,सुमित जयसवाल,वजहुल कमर,अफजाल खां,मंगू अंसारी,छुटक्के खां,डॉ राजू अंसारी,डॉ रफीक अंसारी,अच्छन खां,दिलशाद बेग,हाशिम खां,साकिब अफसार,अहमद हुसैन,टीपू खान,मुन्ना खान,असद अंसारी,आवेश अंसारी,सहाबुद्दीन अंसारी,फजीउर रहमान,हनीफ खां,इसरत खां,पप्पू खां,शकील,अफसार अंसारी,दिलशाद अंसारी,तालिब अंसारी,चाँद मियाँ,निसार,सरीफ,सुल्तान अंसारी,जाकिर अंसारी,हसरत अली,शानू खान शीबू अहमद सहित सैकड़ों जायरीन उपस्थित रहें ।

उन्नाव से ब्यूरो चीफ मोहम्मद जमाल की खास रिपोर्ट 

हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतीक प्रसिद्ध सूफी संत सैय्यद बाबा  का सालाना उर्स हुआ संपन्न

मियाँगंज । कस्बा मियाँगंज में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ज़फर अंसारी की अगुवाई में हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतीक प्रसिद्ध सूफी संत शय्यद बाबा बाबा का सालाना उर्स मुल्क की सलामती की दुआ के साथ संपन्न हुआ । बाद नमाज ईशा बाबा की गागर सूफी संत करीमुल्ला शाह दादा मियां की दरगाह से उठाई गयी गागर बस्ती का गस्त करते हुवे आस्ताने आलिया पर पहुँची फिर महफ़िले शमा का आगाज हुआ जिसमें उन्नाव से आये कव्वाल मोईन ताज व अमेठी से आये कव्वाल अहद चिश्ती ने अपने अपने कलाम पेश किये और महफ़िल को झूमने पर मजबूर कर दिया । इस अवसर पर प्रसिद्ध शूफी शन्त गुदड़ी हक़ शाह बाबा के सज्जादानशीन अनवर रहमान जिलानी सफ़वी,दादा मियाँ के सज्जादानशीन अफजल अंसारी,दोसर वैश्य महासमिति प्रांतीय मंत्री महेन्द्र गुप्ता बब्लू,जिला पंचायत सदस्य फरान रहमान सफ़वी,वरिष्ठ पत्रकार फैशल रहमान सफ़वी,ज़ैद रहमान सफ़वी,प्रधान प्रतिनिधि ज़फर अंसारी,अली अरमान सफ़वी,विपिन गुप्ता,सीटू गुप्ता,दिनेश गुप्ता,राम नरेश यादव,अनुराग राठौर,सुमित जयसवाल,वजहुल कमर,अफजाल खां,मंगू अंसारी,छुटक्के खां,डॉ राजू अंसारी,डॉ रफीक अंसारी,अच्छन खां,दिलशाद बेग,हाशिम खां,साकिब अफसार,अहमद हुसैन,टीपू खान,मुन्ना खान,असद अंसारी,आवेश अंसारी,सहाबुद्दीन अंसारी,फजीउर रहमान,हनीफ खां,इसरत खां,पप्पू खां,शकील,अफसार अंसारी,दिलशाद अंसारी,तालिब अंसारी,चाँद मियाँ,निसार,सरीफ,सुल्तान अंसारी,जाकिर अंसारी,हसरत अली,शानू खान शीबू अहमद सहित सैकड़ों जायरीन उपस्थित रहें ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शंकराचार्य जी महाराज के आह्वान पर नेपाल से आये शिवभक्तों ने शिवलिंग समर्पित किया

बदायूं कोटा पर राशन लेने गये युवक के साथ कोटेदार ने की मारपीट, युवक को किया कमरे में कैद

दिल्ली पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व धर्मेंद्र यादव सहित सांसदों की गिरफ्तारी से देशभर के कार्यकर्ताओं में रोष