सफीपुर में कोटा माफियाओं के हौसले बुलंद घोटालो से परेशान जनता में काफी आक्रोश*सफीपुर*आज नगर पंचायत सफीपुर में सरकारी गल्ले की दुकानों को लेकर उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन जहां पर जनता पर शोषण किया जा रहा है राशन कम तोलना समय पर राशन न देना ऐसी कई समस्याओं से नगर की जनता जूझ रही है शासनादेश के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे भ्रष्ट कोटेदार साजिश कर जनता को कर रहे हैं परेशान 5 किलोमीटर सकहन राजपूतान जैसी सभी नगर पंचायत के सरकारी 7 गल्ले की दुकान ग्रामीण एरिया में अटैच कर गरीब जनता को राशन दिया जा रहा है इस संबंध में उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा हम गरीबों के पास में भाड़े के लिए पैसा नहीं और न पैदल जाकर महिलाएं और बच्चे राशन ला सकते हैं इसमें कोटेदारों का सप्लाई स्पेक्टर की मिलीभगत से अटैच किये गये है जिससे लाभार्थी वहां पहुंच ना पाए और जहां सरकार एक तरफ फ्री राशन बांटने का दावा करती है वही कोटेदारों की व प्रशासन अधिकारियों की मिलीभगत से जनता का शोषण किया जा रहा है जैसे कि सफीपुर नगर पंचायत में कई कोटे की दुकानों एक साथ निलंबित कर ग्राम सकहन राजपूतान जोकि नगर से लगभग 5 या 6 किलोमीटर है अब सवाल यह है कि जनता वहां पर राशन लेने कैसे जाएगी

उन्नाव से ब्यूरो चीफ मोहम्मद जमाल की खास रिपोर्ट 

सफीपुर में कोटा माफियाओं के हौसले बुलंद घोटालो से परेशान जनता में काफी आक्रोश

*सफीपुर*
आज  नगर पंचायत सफीपुर में सरकारी गल्ले की दुकानों को लेकर उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन जहां पर जनता पर शोषण किया जा रहा है 
राशन कम तोलना समय पर राशन न देना ऐसी कई समस्याओं से नगर की जनता जूझ रही है शासनादेश के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे भ्रष्ट कोटेदार साजिश कर जनता को कर रहे हैं परेशान 
 5 किलोमीटर सकहन राजपूतान जैसी सभी नगर पंचायत के सरकारी 7 गल्ले की दुकान ग्रामीण एरिया में अटैच कर गरीब जनता को राशन दिया जा रहा है इस संबंध में  उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा हम गरीबों के पास में भाड़े के लिए पैसा नहीं और न पैदल जाकर महिलाएं और बच्चे राशन ला सकते हैं इसमें कोटेदारों का सप्लाई स्पेक्टर की मिलीभगत से अटैच किये गये है जिससे लाभार्थी वहां पहुंच ना पाए और जहां सरकार एक तरफ फ्री राशन बांटने का दावा करती है वही कोटेदारों की व प्रशासन अधिकारियों की मिलीभगत से जनता का शोषण किया जा रहा है जैसे कि सफीपुर नगर पंचायत में कई कोटे की दुकानों एक साथ निलंबित कर ग्राम सकहन राजपूतान जोकि नगर से लगभग 5 या 6 किलोमीटर है अब सवाल यह है कि जनता वहां पर राशन लेने कैसे जाएगी

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शंकराचार्य जी महाराज के आह्वान पर नेपाल से आये शिवभक्तों ने शिवलिंग समर्पित किया

बदायूं कोटा पर राशन लेने गये युवक के साथ कोटेदार ने की मारपीट, युवक को किया कमरे में कैद

दिल्ली पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व धर्मेंद्र यादव सहित सांसदों की गिरफ्तारी से देशभर के कार्यकर्ताओं में रोष