बेखौफ दबंग के के ठिकाने पर दबिश देते हुए 06 अभियुक्तो को 350 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया उन्नाव आबकारी विभाग व थाना मौरावां की संयुक्त कार्यवाही होली पर्व के दृष्टिगत आबकारी आयुक्त महोदय के आदेशानुसार अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के क्रम में जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे व पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीना के निर्देशानुसार व जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह के पर्यवेक्षण में प्रातः मुखबिर खास की सूचना पर आबकारी विभाग व थाना मौरावां पुलिस स्टाफ के साथ ग्राम खानपुर,पटेडा,विशम्भरखेडा व गडरिनखेडा में एक बारगी दबिश देते हुए 06 अभियुक्तो को 350 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया साथ ही 03 भटिठयो के साथ लगभग 400 किलो ग्राम महुआ लहन मौके पर नष्ट किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त1. केशकली पत्नी श्याम लाल निवासी विशम्भरखेडा2. सुमन पत्नी गनेश निवासी विशम्भरखेडा3. कौशल पुत्र सन्तू निवासी पटेडा4. कमलेशा पत्नी कौशल निवासी पटेडा5. अमिता पत्नी पुत्तन निवासी पटेडा6. चांदनी पत्नी अखिलेश निवासी खानपुरको थाना मौरावां में आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया।

उन्नाव से ब्यूरो चीफ मोहम्मद जमाल की खास रिपोर्ट 

बेखौफ दबंग के के ठिकाने पर दबिश देते हुए 06 अभियुक्तो को 350 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया 

उन्नाव आबकारी विभाग व थाना मौरावां की संयुक्त कार्यवाही
 होली पर्व के दृष्टिगत आबकारी आयुक्त महोदय के आदेशानुसार अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के क्रम में जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे व पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीना के निर्देशानुसार व जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह के पर्यवेक्षण में प्रातः मुखबिर खास की सूचना पर आबकारी विभाग व थाना मौरावां पुलिस स्टाफ के साथ ग्राम खानपुर,पटेडा,विशम्भरखेडा व गडरिनखेडा में एक बारगी दबिश देते हुए 06 अभियुक्तो को 350 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया साथ ही 03 भटिठयो के साथ लगभग 400 किलो ग्राम महुआ लहन मौके पर नष्ट किया गया।
 गिरफ्तार अभियुक्त
1. केशकली पत्नी श्याम लाल
     निवासी विशम्भरखेडा
2. सुमन पत्नी गनेश
    निवासी विशम्भरखेडा
3. कौशल पुत्र सन्तू
     निवासी पटेडा
4. कमलेशा पत्नी कौशल
    निवासी पटेडा
5. अमिता पत्नी पुत्तन
     निवासी पटेडा
6. चांदनी पत्नी अखिलेश
    निवासी खानपुर
को थाना मौरावां में आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शंकराचार्य जी महाराज के आह्वान पर नेपाल से आये शिवभक्तों ने शिवलिंग समर्पित किया

बदायूं कोटा पर राशन लेने गये युवक के साथ कोटेदार ने की मारपीट, युवक को किया कमरे में कैद

दिल्ली पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व धर्मेंद्र यादव सहित सांसदों की गिरफ्तारी से देशभर के कार्यकर्ताओं में रोष