R.S crime news 24
*ब्रेकिंग उन्नाव*
*फतेहपुर चौरासी*
*बोलेरो सवार बदमाशों ने लूट कि घटना को दिया अंजाम*
पूरा मामला हरदोई उन्नाव मुख्य मार्ग आईटीआई के पास काली मिट्टी चौराहे का है जहां बोलेरो सवार बदमाशों ने बांगरमऊ से एक महिला उसकी बेटी व साथ मे पति रामखेलावन पुत्र मोहन लाल निवासी ख्वाजगीपुर जो कि अपनी पुत्री को लखनऊ से लेकर F. 84 के गांव तोरना मे एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे बिठा कर के चले थे और रास्ते में उसके जेवरात और नकदी लूटकर काली मिट्टी चौराहे के समीप आईटीआई कालेज के पास छोड़ गए और मौके से फरार हो गए इसकी सूचना कंट्रोल 112 पर की गई जिस पर पुलिस की सक्रियता से हुलासी कुआं चौराहे के पास गाड़ी सहित चोरों को बरामद कर लिया और बदमाशों के पास कई नंबर प्लेट गैर जनपदों की भी गाड़ियों की बरामद हुई
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें