यूपी बोर्ड की परीक्षा को लेकर इंतजाम तैय्यारी हुई पूरी, CCTV से की जाएगी निगरानी

यूपी बोर्ड की परीक्षा को लेकर इंतजाम तैय्यारी हुई पूरी, CCTV से की जाएगी निगरानी
उन्नाव। यूपी बोर्ड परीक्षा 14 फरवरी से शुरू हो चुकी है। परीक्षा को लेकर पूरी तरह से शासन व प्रशासन ने सक्रियता बनाई है। बोर्ड परीक्षा की व्यवस्थाओं व संचालन पर निगरानी रखने के लिए जिले स्तर पर पर्यवेक्षक, मजिस्ट्रेट की नियुक्ति हुई है। केन्द्रों व कंट्रोल रूम का जायजा भी टीम कर चुकी है। सिटी मजिस्ट्रेट को स्टैटिक मजिस्ट्रेट बनाया गया है। परीक्षा के दौरान परिंदा भी पर नहीं मार सकेगा। उन्नाव में पर्यवेक्षक बनी एससीईआरटी डिप्टी डायरेक्टर दीपा तिवारी ने हाईस्कूल इंटर की परीक्षा के शहर में बने परीक्षा केन्द्र बने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज, अटल बिहारी का पहले ही दौरा कर वहां लगे सीसीटीवी कैमरे, स्ट्रांग रूम, सीटिंग व्यवस्था, पेयजल, शौचालय के साथ शुचिता व शांति पूर्ण ढंग से परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए निर्देश के साथ ही आवश्यक प्रबंधों की जांच की थी। इसके अलावा सभी 124 केन्द्रों की निगरानी के लिए डीआईओएस कार्यालय में बने कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया था, डीआईओएस को नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए कोई कमी न बरतने को कहा है आज से होने वाली परीक्षाओं को लेकर जिले भर में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। यदि कोई भी परीक्षार्थी नकल करते पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। डीआईओएस रविशंकर ने कहा कि जिले स्तर पर बोर्ड परीक्षा के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। कंट्रोल रूम से केन्द्र पर सीसीटीवी व वायस रिकार्डर से मॉनिटरिंग की जाएगी। बाकी केन्द्रों पर सारे मानक पूरे है

उन्नाव से मोहम्मद शुऐब की रिपोर्ट 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शंकराचार्य जी महाराज के आह्वान पर नेपाल से आये शिवभक्तों ने शिवलिंग समर्पित किया

बदायूं कोटा पर राशन लेने गये युवक के साथ कोटेदार ने की मारपीट, युवक को किया कमरे में कैद

दिल्ली पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व धर्मेंद्र यादव सहित सांसदों की गिरफ्तारी से देशभर के कार्यकर्ताओं में रोष