पुलिस को मिली बड़ी सफलतादो शातिर चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
उन्नाव से ब्यूरो चीफ मोहम्मद जमाल की खास रिपोर्ट
पुलिस को मिली बड़ी सफलता
दो शातिर चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
उन्नाव। थाना कोतवाली सदर पुलिस द्वारा दो अभियुक्तों चोरी की एक अंगूठी पीली धातु व दो जोड़ी पायल सफेद धातु, चोरी करने के उपरकरण ( एक सब्बल व एक कमानी,एक पेचकश ) व 1 गाड़ी स्पेलेण्डर प्लस को बरामद कर गिरफ्तार किया गया। बता दे 12 जनवरी को वादिनी मुकदमा लक्ष्मी पत्नी श्याम विहारी उर्फ दीपक भगवन्त नगर जनपद उन्नाव पीताम्बर नगर थाना कोतवाली सदर जनपद उन्नाव की लिखित तहरीर पर थाना हाजा पर अज्ञात चोरो द्वारा ताला तोड़कर वादिनी के घर में घुसकर रूपये व जेबरात चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध मे मुकदमा पंजीकृत किया गया । जिस पर मंगलवार को थाना कोतवाली पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर शीतला देवी मन्दिर के सामने वाली से अभियुक्तगण शमशाद उर्फ टिल्लू 32 पुत्र साजमाना निवासी गम्मू खां का हाता थाना कर्नल गंज जनपद कानपुर नगर, शारिक 34 पुत्र मोहसीन निवासी लाटूस रोड थाना अनवर गंज जनपद कानपुर नगर उम्र 34 वर्ष को चोरी की एक अदद अंगूठी पीली धातु व दो जोड़ी पायल सफेद धातु, चोरी करने के उपरकरण ( एक अदद सब्बल,एक अदद कमानी,एक अदद पेचकश ) व 1 गाड़ी स्पेलेण्डर प्लस बरामद कर गिरफ्तार किया गया। दोनो अभियुक्तों से पूछने पर दोनो ने बताया कि यह जेवरात जो हम लोगो के पास से बरामद हुए है उसको हम दोनो ने करीब डेढ माह पूर्व पीताम्बर नगर बन्द मकान से ताला तोड़ कर घर मे घुसकर आलमारी से जेवरात एवं नगदी चुराये थे जिसको हम दोनो ने बांट लिया था, चोरी मे मिले रुपये खर्च हो गये तथा कुछ जेवरात हम लोगो ने कानपुर रेलवे स्टेशन के पास मौजूद व्यक्तियो को बेंच दिया था, जो खर्च हो गये थे। हम लोग यह बचा हुआ जेवर बेंचने के इरादे से आये थे जो बिक नही सके तो आज हम लोग पुनः चोरी की योजना बना रहे थे कि आप लोगो ने पकड़ लिया। जिस पर अभियुक्त पर मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा गया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें