शहरी स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए बनाए जाएंगे मास्टर कोच

उन्नाव से ब्यूरो चीफ मोहम्मद जमाल की खास रिपोर्ट 

शहरी स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए बनाए जाएंगे मास्टर कोच
उन्नाव 22 फरवरी बुधवार । स्वास्थ्य विभाग के तत्वाधान में पीएसआई इंडिया संस्था के सहयोग से मास्टर कोर्ट की मासिक बैठक सीएमओ कार्यालय उन्नाव के सभागार में हुई। इसमें परिवार नियोजन और किशोर स्वास्थ्य और शहरी स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने पर विस्तार से चर्चा की गई। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं नोडल अधिकारी शहरी स्वास्थ्य डॉक्टर हरी नंदन प्रसाद ने कहा कि शहरी स्वास्थ्य सेवाओं के लिए मास्टर कोच बनाए जाएंगे। जिसमें कुछ शहरी स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े अधिकारी होंगे तो कुछ शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात अधिकारी, कर्मचारी होंगे। मास्टर कोच की जिम्मेदारी होगी स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी के लिए अपने स्तर से कार्य योजना बनाकर काम करेंगे इसकी समय-समय पर अपनी टीम को प्रशिक्षित भी करेंगे। उन्होंने बैठक में मौजूद स्टाफ नर्स और अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण काम करने के लिए निर्देश देते हुए बताया कि रोजाना प्लान बना कर काम करना है, जिससे आपके काम में गुणवत्ता आ सके। उन्होंने कहा कि प्रभारी चिकित्सा अधिकारी रोजाना ओपीडी के साथ आशा एनम के काम की समीक्षा भी करेंगे ताकि काम में सुधार हो सके। जिला कार्यक्रम प्रबंधक एनएचएम इन्तजार ने कहा कि टीम भावना से काम करें। डाटा फीडिंग के काम में किसी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाए। व्यवस्थाओं में सुधार के लिए हम सबको मिलकर काम करना है। , डॉक्टर रानू कटियार ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद सेवाओं के बारे में सबको जानकारी होनी चाहिए। इसके लिए 10 बोर्ड बनाकर उपलब्ध सेवाओं और उपलब्धियों के बारे में बताया जाए। उन्होंने बताया कि प्रत्येक माह हेल्थ मैनेजमेंट इनफॉरमेशन सिस्टम (एच एम आई एस) भारत काम की समीक्षा की जा रही है इसलिए जो काम करें वह देखना भी चाहिए करते समय सावधानी बरतें। पीएसआई इंडिया संस्था की ओर से अनुरेश सिंह ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम का उद्देश्य स्वास्थ्य कर्मियों को परिवार नियोजन किशोर स्वास्थ डाटा फीडिंग और अन्य सेवाओं में दक्ष बनाया जाए। कार्यक्रम में डॉक्टर अरविंद डॉक्टर आरिफ, अब्दुल फारूखी, पीएसआई से राम कुमार तिवारी सहित समस्त नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सदस्य उपस्थित रहे

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शंकराचार्य जी महाराज के आह्वान पर नेपाल से आये शिवभक्तों ने शिवलिंग समर्पित किया

बदायूं कोटा पर राशन लेने गये युवक के साथ कोटेदार ने की मारपीट, युवक को किया कमरे में कैद

दिल्ली पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व धर्मेंद्र यादव सहित सांसदों की गिरफ्तारी से देशभर के कार्यकर्ताओं में रोष