कानपुर देहात मैथा तक दुख संवेदना व्यक्त करने के लिए न रोका जाये मनोज पांडे सपा विधायक रायबरेली ऊंचाहार प्रशासन से मांग किया
अचलगंज उन्नाव बदरका क्षेत्र के अंतर्गत आजाद मार्ग चौराहे पर दिनांक 14 फरवरी 2023 दिन मंगलवार को रायबरेली ऊंचाहार सपा विधायक मनोज पांडे के द्वारा बताया गया एक ।ब्राम्हण परिवार के मां बेटियां धू धू कर जल गई दो दो लोगों की जान चली गई जिसको लेकर दुख संवेदना व्यक्त करने हेतु राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशन में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता युवा नेता मेरे साथ दुख  संवेदना व्यक्त करने जा रहे थे। मुझे और मेरे कार्यकर्ताओं को जगह जगह रोका जा रहा है विधायक मनोज पांडे के साथ जनपद के सपा नेता धमेंद्र यादव व पूर्व बिधायक उदय राज यादव प्रवीण यादव बंटी गोविन्द यादव कई सपा कार्यकर्ता वा सपा के नेताओं ने प्रशासन पर अरोप लगते हुए कहा कि मुझे दुख संवेदना व्यक्त करने के लिए जाते समय प्रशासन के द्वारा जगह जगह रोका जा रहा है आजादमार्ग चौराहा अचलगंज थाना क्षेत्र में उन्नाव जनपद की पुलिस भारी संख्या में मौजूद दिखी वही पर सदर एसडीएम मौजूद दिखी 
 
   
  
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें