कानपुर जाते समय जाम में फंसे सीएम के सलाहकार, पैदल पार की क्रॉसिंग

उन्नाव से जिला ब्यूरो चीफ मोहम्मद जमाल की रिपोर्ट  

कानपुर जाते समय जाम में फंसे सीएम के सलाहकार, पैदल पार की क्रॉसिंग

उन्नाव। लखनऊ से कानपुर को आवागमन करने वाले आम से लेकर खास लोग कम समय में अपना सफर पूरा करने के लिए बैराज मार्ग से गुजरते हैं। लेकिन इस मार्ग पर सबसे बड़ी मुसीबत जाम की समस्या है। आए दिन इस मार्ग पर जाम लगता है जिससे राहगीर परेशान होते हैं। कानपुर जाते समय आज सीएम के सलाहकार भी जाम में फंस गए। ड्यूटी पर लगे कर्मियों ने किसी तरह जाम खुलवाया, जिसके बाद वह कानपुर की ओर रवाना हो सके। मरहला चौराहा के पास लखनऊ कानपुर रेल रूट पर स्थित सरैया क्रॉसिंग पर इन दिनों ओवरब्रिज का निर्माण कार्य चल जिसके चलते हर किसी को जाम का सामना करना पड़ रहा हैं। पूर्व एसीएस होम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सलाहकार अवनीश अवस्थी आज कानपुर के एक मंदिर में परिवार के साथ पूजा अर्चना करने के लिए जा रहे थे, लेकिन क्रॉसिंग पर जाम लगने से फंस गए। वह कार से उतरकर पैदल क्रॉसिंग पार कर पहुंचे तो उन्हें देख मौजूद पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में कर्मियों ने जाम को खुलवाया और जाम में फंसे उनके वाहनों को निकलवाया। इसके बाद वह कानपुर की ओर रवाना हुए तो पुलिसकर्मियों ने राहत की सांस ली।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शंकराचार्य जी महाराज के आह्वान पर नेपाल से आये शिवभक्तों ने शिवलिंग समर्पित किया

बदायूं कोटा पर राशन लेने गये युवक के साथ कोटेदार ने की मारपीट, युवक को किया कमरे में कैद

दिल्ली पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व धर्मेंद्र यादव सहित सांसदों की गिरफ्तारी से देशभर के कार्यकर्ताओं में रोष