हरदोई के रहने वाले युवक का उन्नाव में मिला शव, घर से ससुराल के लिए निकला था युवक ।
उन्नाव से ब्यूरो चीफ मोहम्मद जमाल की खास रिपोर्ट
हरदोई के रहने वाले युवक का उन्नाव में मिला शव, घर से ससुराल के लिए निकला था युवक
उन्नाव। बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के अतरधनी गांव के पास सड़क किनारे युवक का शव पड़ा मिला। वह ससुराल जाने के लिए बता दे शनिवार सुबह घर से ससुराल जाने के लिए घर से निकला था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सड़क हादसे में मौत की आशंका जताई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हेड इंजरी से मौत होने की पुष्टि हुई है। हरदोई थाना मल्लावां के बंदीपुर गांव निवासी शकील अहमद का 35 साल का बेटा वकील अहमद शनिवार को पैदल ही घर से मियागंज अपनी ससुराल जाने के लिए निकला था। मगर वह वहां नहीं पहुंचा। परिजन उसकी खोजबीन में लगे हुए थे। परिजनों ने स्थानीय थाने में मामले की जानकारी दी, लेकिन इधर परिजनों को सूचना प्राप्त हुई कि बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ मार्ग पर अतरधनी गांव के पास उसका शव पड़ा है। मौके पर पहुंचे परिजनों में शव को देखकर चीख पुकार मच गई। घटना के संबंध में पिता की तहरीर पर पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई की है। घटना को लेकर लोगों में अनेक प्रकार की चर्चाएं होती रहीं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सका। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिवार वालो को सौप दिया गया जिसके बाद परिवार वाले शव को लेकर चले गए
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें