विश्व हिंदू महासंघ की मात्रृशक्तियों ने किया महादेव की उपासना। .गीता रानी।
वारानसी से रोहित सेठ की खास रिपोर्ट
विश्व हिंदू महासंघ की मात्रृशक्तियों ने किया महादेव की उपासना। .गीता रानी।
विश्व हिंदू महासंघ उत्तर प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति जी के निर्देशानुसार वाराणसी विश्व हिंदू महासंघ की मात्रृशक्तियां डीएलडब्लू रोड महादेव जी के मंदिर पहुंचकर शिवजी की आराधना उपासना की। मातृशक्तियो न शिवजी का दुग्धाभिषेक किया। शिवजी को बेलपत्र और माल्यार्पण करने के बाद आरती कीया । मात्रृशक्तियों ने ओम नमः शिवाय का जाप भी किया। मंदिर में डॉक्टर गीता रानी जिला अध्यक्ष मातृशक्ति मंजू गोस्वामी महासचिव मातृशक्ति नीता सिंह संगठन मंत्री मातृशक्ति बबीता देवी उपाध्यक्ष मातृशक्ति पायल सचदेव मंत्री मातृशक्ति नीतू यादव मंत्री मातृशक्ति निशा श्रीवास्तव उपाध्यक्ष मातृशक्ति इत्यादि बहने उपस्थित हुई। सौम्यक सोनी विजय गोस्वामी रोहित सेठ आशीष सचदेवा ने शिव जी की पूजा अर्चना में सहयोग किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें