सैकड़ों ग्रामीणों ने कलक्ट्रेट में लेखपाल पर वसूली का आरोप लगा डीएम को दिया प्रार्थना पत्र

उन्नाव से मोहम्मद जमाल की खास रिपोर्ट 

सैकड़ों ग्रामीणों ने कलक्ट्रेट में लेखपाल पर वसूली का आरोप लगा डीएम को दिया प्रार्थना पत्र 
उन्नाव। हसनगंज तहसील के बिरसिंहपुर गांव में तैनात लेखपाल पर आधा सैकड़ा से अधिक ग्रामीणों ने रिश्वत लेने का आरोप लगाकर कलेक्ट्रेट परिसर में हंगामा किया। ग्रामीणों का आरोप है कि वह कई लोगों की जबरन अपने सास-ससुर और सगे संबंधियों के नाम जमीन लिखवा चुके हैं और हर काम के पैसों की मांग करते हैं न देने पर धमकी देते हैं। ग्रामीणों ने प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।अमेठन गढ़ी के ग्राम पंचायत बिरसिंहपुर के रहने वाले पप्पू, राम शंकर, महेश, सुभाष चंद्र वर्मा, कुलदीप कुमार, संदीप राजपूत, धर्मेंद्र, राजेंद्र, रामप्रताप, सुनील, दयाराम, गुरु प्रसाद, राम प्रसाद, बुधाना समेत आधा सैकड़ा से अधिक किसान डीएम कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने हसनगंज तहसील में तैनात लेखपाल पंकज पांडे पर आरोप लगाते हुए कहा कि लेखपाल के द्वारा कई बीघे गांव में ही लोगों की जमीन अपने सास-ससुर और मां, बहन के नाम बैनामा करा लिया है। इसके साथ ही राजस्व से संबंधित किसी भी कार्य को कराने के लिए रिश्वत लेते हैं न देने पर काम नहीं करते हैं। इससे गांव के लोग परेशान होकर डरे-सहमे हुए हैं। किसान हीरालाल ने बताया कि गांव में मछली पालन के लिए 10 साल का पट्‌टा मिला था, लेकिन लेखपाल की मिलीभगत के चलते तालाब को पाटने का काम चल रहा है। विरोध करने पर जेल भिजवाने की धमकी देते हैं। इसके साथ ही अन्य लोगों से दबाव बनाकर डरा धमका रहे हैं। परेशान किसानों ने डीएम कार्यालय में जिलाधिकारी के नाम संबोधित मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा है मजिस्ट्रेट ने जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शंकराचार्य जी महाराज के आह्वान पर नेपाल से आये शिवभक्तों ने शिवलिंग समर्पित किया

बदायूं कोटा पर राशन लेने गये युवक के साथ कोटेदार ने की मारपीट, युवक को किया कमरे में कैद

दिल्ली पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व धर्मेंद्र यादव सहित सांसदों की गिरफ्तारी से देशभर के कार्यकर्ताओं में रोष