सीएचसी मियाँगंज क्षेत्र के अंतर्गत चल रहे चार दिवसीय विषेश क्षय रोग खोजी अभियान
उन्नाव से ब्यूरो चीफ मोहम्मद जमाल की खास रिपोर्ट
सीएचसी मियाँगंज क्षेत्र के अंतर्गत चल रहे चार दिवसीय विषेश क्षय रोग खोजी अभियान
उन्नाव/मियाँगंज । सीएचसी मियाँगंज क्षेत्र के अंतर्गत चल रहे चार दिवसीय विषेश क्षय रोग खोजी अभियान के क्रम में मदरसे के एक सौ साठ छात्र छात्राओं की जांच की गयी जिसमें कोई भी छात्र छात्रा संक्रमित नहीं मिले। क्षेत्र के मियाँगंज में स्थित मदरसा मख़्दूम मियाँ फैजुर रशूल में चार दिवसीय विशेष खोजी अभियान कार्यक्रम में मियाँगंज सीएचसी में तैनात वरिष्ठ क्षय रोग पर्वेक्षक राम प्रकाश यादव ने एक सौ साठ छात्र छात्राओं की जांच की जिसमें कोई भी संक्रमित नहीं मिला। वरिष्ठ क्षय रोग पर्वेक्षक राम प्रकाश यादव ने बताया कि क्षय रोग के लक्षण लगातार दो सप्ताह तक खांसी आना रात्रि के समय अचानक पसीना आना लगातार वजन कम होना बलगम में खून आना भूख न लगना आदि क्षय रोग के लक्षण हो सकते है। वरिष्ठ क्षय रोग पर्वेक्षक राम प्रकाश यादव ने यह भी बताया यह रोग पूरी तरह से उपचार करने पर संपूर्ण रूप से ठीक हो जाता है और हर माह पोषण के अंतर्गत चिन्हित एवं उपचारित क्षय रोगियों को पांच सौ रुपये भुगतान सीधे खाते में उप्लब्ध कराया जाता है। क्षय रोग की समस्त आधुनिक जांच एवं संपूर्ण उपचार जनपद के समस्त स्वास्थ्य केंद्रों पर निःशुल्क उप्लब्ध है। इस अवसर पर हाफिज गुलाम वारिस सहित अन्य लोग उपस्थित रहे
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें