शिव शोभा यात्रा बाइक रैली आयोजित की गई ।

उन्नाव से ब्यूरो चीफ मोहम्मद जमाल की खास रिपोर्ट 

शिव शोभा यात्रा बाइक रैली आयोजित की गई ।

उन्नाव शिवरात्रि के पावन अवसर पर शिवमय माहौल में  युवा समाजसेवी टीम द्वारा टीम संस्थापक अमित यादव  सुमित राना सोनी,टीम संरक्षक प्रमोद यादव पिन्टू व सहसंरक्षक राम  प्रताप सिंह आदि और भी समाजसेविओ द्वारा सैकड़ों बाइको के साथ पूरन नगर स्थित सरस्वती विद्या मन्दिर इन्टर कालेज के सामने से शिव शोभा यात्रा बाइक रैली आयोजित की गई । इस दौरान सदर विधायक  को युवाओं ने माला पगड़ी पहनाकर  शिव चालीसा भेट कर स्वागत किया। सदर विधायक पंकज गुप्ता द्वारा हरी  झंडी  दिखाकर   बाइक रैली आगे बढी।   समाजसेविओ द्वारा सैकड़ों बाइकों के साथ पूरन नगर ,लोकनगर ,सिविल लाइन से होते हुए  हरदोई पुल स्थित मोती नगर हनुमान मन्दिर के पास शोभायात्रा का समापन हुआ साथ ही साथ युवा टीम ने चौधरी खाजान सिंह महाविद्यालय के सामने (जुराखन खेड़ा)  संकट मोचन हनुमान जी के दरबार मे पूड़ी सब्जी व खीर  भंडारे का आयोजन किया। शिव शोभा यात्रा बाइक रैली में सम्मिलित समाजसेवी कार्यकर्ता नवनीत दीक्षित,सुमित साहू,लकी यादव, प्रिन्स ठाकुर,देवेश सिंह, उमेश सिंह, उपेन्द्र राज श्रीवास्तव,हर्ष  द्विवेदी,श्यामचन्द्र ,उमेश सोनकर, 
विनायक मिश्रा, कौशल किशोर द्विवेदी,रितेश शुक्ला,राम जी कुशवाहा,निखिल बाजपेयी ,राम नरेश, अंकुर सिंह ,मुकेश आदि और भी युवा  समाजसेवी उपस्थित  रहे

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शंकराचार्य जी महाराज के आह्वान पर नेपाल से आये शिवभक्तों ने शिवलिंग समर्पित किया

बदायूं कोटा पर राशन लेने गये युवक के साथ कोटेदार ने की मारपीट, युवक को किया कमरे में कैद

दिल्ली पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व धर्मेंद्र यादव सहित सांसदों की गिरफ्तारी से देशभर के कार्यकर्ताओं में रोष