प्रधानाध्यापक सहित 7 अध्यापक अवकाश पर बच्चों की पढ़ाई पर पड़ा गहरा असर, पठन-पाठन रहा बाधित ।
*वारानसी से यूपी हेड रोहित सेठ की खास रिपोर्ट*
प्रधानाध्यापक सहित 7 अध्यापक अवकाश पर बच्चों की पढ़ाई पर पड़ा गहरा असर, पठन-पाठन रहा बाधित ।
रोहित सेठ
वाराणसी काशी विद्यापीठ पुर्व माध्यमिक स्तंभकार कम्पोजिट विद्यालय भरथरा की एक अधिकारी शिक्षिका कृतिका शर्मा की शादी समारोह में भाग लेने के लिये प्रधानाध्यापक समेत सात अध्यापकों ने अवकाश ले लिया।
इसके चलते मंगलवार को सिर्फ एक अध्यापक के चलते स्कूल खुला। महज एक अध्यापक होने से पठन-पाठन पर प्रभाव पड़ा। और कई विषयो की पढाई प्रशिक्षण से बच्चे वंचित रह गये।
बताया जाता है कार्यशाला कि प्रधानाध्यापक विश्वबंधु सिंह आर्य सहायक अध्यापक अशोक कुमार, विनीता वर्मा, सुधा पांडे, सर्वेश कुमार श्रीवास्तव, कृतिका शर्मा, अनुदेशक सुषमा मौर्य ने एक साथ अवकाश ले लिया था। अतुल तिवारी को छोड़कर सभी अध्यापक 14 और 15 फरवरी के लिए सीएल / आकस्मिक अवकाश ले लिये। बेसिक शिक्षा नियमावली के मुताबिक, किसी विद्यालय में किसी भी दशा में दो तिहाई से अधिक शिक्षक सीएल / आकस्मिक अवकाश पर नहीं रह सकते हैं। इस बाबत खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रदीप मिश्रा से बात करने की कोशिश की गई तो उनका दोनों मोबाइल स्विच
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें