30 हज़ार उधार के रुपए मांगने पर युवक की काटी नाक
उन्नाव। उधार दिए रुपये मांगने पहुंचे युवक की आरोपितों ने नाक काट दी। लहूलुहान हालत में उसे सीएचसी नवाबगंज में भर्ती कराया गया। डाक्टरों ने उसे बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर किया है। पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के सहरावां गांव निवासी 40 वर्षीय हरिशंकर ने दो साल पहले गांव के ही रहने वाले बद्री को 30 हजार रुपये मुसीबत में उधार दिए थे। करीब छह माह बीतने के बाद जब वह उससे पैसे मांगने गया तो कुछ दिनों की ओर मोहलत मांगी। इसी तरह मामला करीब दो साल तक टलता रहा। बीती देर शाम वह बद्री के घर फिर से रुपये मांगने पहुंचा। वह टालमटोल करने लगा। दबाव बनाने पर उसने अपने भाई रामसनेही व भतीजे सचिन व पंडित को बुलाकर पहले बेरहमी से पीटा फिर नाक काट दी। लहूलुहान हालत में वह भागकर घर पहुंचा। जंहा उसे देख परिजन सीएचसी नवाबगंज ले गए। डाक्टरों ने उसका प्राथमिक उपचार करने के साथ ही बेहतर उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया
उन्नाव से चंदा बेगम की खास रिपोर्ट
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें