परिवार परामर्श केन्द्र से पति-पत्नी के 27 विवादित जोड़े आपसी कलह भुलाकर साथ रहने को हुए राजी

उन्नाव से ब्यूरो चीफ मोहम्मद जमाल की खास रिपोर्ट 

परिवार परामर्श केन्द्र से पति-पत्नी के 27 विवादित जोड़े आपसी कलह भुलाकर साथ रहने को हुए राजी

उन्नाव। रिजर्व पुलिस लाइन उन्नाव एवं विभिन्न थानों में स्थित महिला हेल्प डेस्क में पति-पत्नी के विवादित जोड़ों को बुलाया गया। परिवार परामर्श केन्द्र, परिवार परामर्शदाताओं एवं महिला हेल्पडेस्क की टीम द्वारा उनकी काउंसलिंग करते हुए उनके बीच उपजे विवाद को खत्म कराया गया तथा परिवार को टूटने से बचाया। तदोपरान्त परिवार परामर्श केन्द्र से 6, महिला थाना से 5, थाना बांगरमएऊ से 3,थाना दही, थाना बिहार, थाना औरास व थाना अजगैन से 2 - 2, थाना सोहरामऊ, थाना बारासगवर, थाना मांखी, थाना आसीवन व थाना कोतवाली सदगर से 1 - 1 जोड़े को बिना विवाद के साथ रहने की बात पर इसको साथ विदा किया गया। उपरोक्त पुनीत कार्य में डा0 आशीष श्रीवास्तव प्रभारी परिवार परामर्श समिति एवं सलाहकारो मे राजेन्द्र सिंह सेंगर, यतीन्द्र नाथ मिश्रा , राम सनेही यादव, साबिहा उमर, डा शशी रंजना अग्निहोत्री, डा एस. के. पाण्डे, प्रभा यादव बांगरमऊ हेल्प हेस्क से अबसार हुसैन एंव डा सगीर अहमद खांन, सरला श्रीवास्तव, सहयोगी अंकित रघुवंशी एवं संबन्धित थानों व परिवार परामर्श केन्द्र टीम से महिला थाना प्रभारी पुष्पा सिंह, परिवार परामर्श केन्द्र प्रभारी उप निरीक्षक राजबहादुर सिंह उप निरीक्षक भागीरथी, माण्डवी सिंह, मीनू व संगीता नेगी का विशेष योगदान रहा

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शंकराचार्य जी महाराज के आह्वान पर नेपाल से आये शिवभक्तों ने शिवलिंग समर्पित किया

बदायूं कोटा पर राशन लेने गये युवक के साथ कोटेदार ने की मारपीट, युवक को किया कमरे में कैद

दिल्ली पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व धर्मेंद्र यादव सहित सांसदों की गिरफ्तारी से देशभर के कार्यकर्ताओं में रोष