हज़रत औलिया शहीद बाबा का 209वां सालाना उर्स का बड़ी धूम धाम से किया गया आयोजन

हज़रत औलिया शहीद बाबा का 209वां सालाना उर्स का बड़ी धूम धाम से किया गया आयोजन
उन्नाव। क़दीमी सालाना उर्स हज़रत औलिया शाहिद बाबा का बहुत ही धूम धाम से इस बार मनाया गया है। आप को बता दे हर साल की तरह इस साल भी दो रोज़ इस उर्स का आयोजन कमेटी के लोगो द्वारा किया गया है। कमेटी के अध्यक्ष मो.इलियास खान के नेतृत्व में किया गया है। कोषाध्यक्ष नफीस खान व सेकेट्री मो आरिफ खान ने बताया कि इस बार के उर्स में भी बहुत दूर दराज़ से लोग दरगह की ज़ियारत करने पहुंचे है। उर्स में लगभग 2 हज़ार लोग उर्स में शामिल हुए है। सेकेट्री ने बताया कि इस बार 209 उर्स हज़रत औलिया शहीद का उर्स मनाया गया है। बताया कि 17 फ़रवरी को जबावी कव्वाली का भी इंतेज़ाम हर साल की तरह किया गया है। जिसमे बहरूनी कव्वाल तशरीफ़ ला रहे हैं। जिसका आयोजन तालिब सराय के एक मक़बरे मैदान मे आयोजित किया जाएगा। जिस आयोजन में कमेटी के सभी सदस्य मौजूद रहे
*उन्नाव से मोहम्मद शोएब की खास रिपोर्ट*

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शंकराचार्य जी महाराज के आह्वान पर नेपाल से आये शिवभक्तों ने शिवलिंग समर्पित किया

बदायूं कोटा पर राशन लेने गये युवक के साथ कोटेदार ने की मारपीट, युवक को किया कमरे में कैद

दिल्ली पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व धर्मेंद्र यादव सहित सांसदों की गिरफ्तारी से देशभर के कार्यकर्ताओं में रोष