बाबा गाडगे की जयंती को हर्षोल्लास के साथ 146 वीं जयंती मनाई गईकस्बे के अम्बेडकर पार्क में जात, पात, भेदभाव को दरकिनार कर, कर्मयोगी संत शिरोमड़ी बाबा गाडगे की 146 वी जयंती ,धूमधाम से बाबा के अनुयायियों ने पुष्प, दीप, प्रज्वलित कर मनाई और जीवन चरित्र पर प्रकश डाला।उन्नाव कस्बा औरास में संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर पार्क में गुरुवार को श्याम 6:00 कर्मयोगी राष्ट्र संत शिरोमणि गाडगे बाबा के अनुयायियों डॉ भीमराव अंबेडकर सामाजिक सेवा समिति औरास के तत्वाधान में बगैर किसी जात पात का भेदभाव के कस्बा वासियों ने बाबा गाडगे की जयंती को बहुत ही हर्षोल्लास के साथ पुष्प दीप प्रज्वलित कर 146 वी जयंती मनाई गई एवं नगर के आए हुए युवाओं एवं वरिष्ठ जनों ने संत बाबा गाडगे के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालकर उनकी विशेषताओं का वर्णन किया वहीं पर उनके जीवन शिरोमणि के जीवन पर प्रकाश डालते हुए राहुल गच्छामि संत गाडगे जी ने समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने का भरसक प्रयास किया और समाज में विद्यालय धर्मशाला गौशाला आश्रालय का निर्माण कराया और निस्वार्थ भाव से समाज की सेवा की वही इस मौके पर भारतीय सेना से निवृत गंगाराम अजय अवस्थी शिवकुमार शर्मा अवधेश आनंद भैया लाल अंकुश मोतीलाल लाल कनौजिया अंकुश आदि लोग उपस्थित रहे।
उन्नाव से ब्यूरो चीफ मोहम्मद जमाल की खास रिपोर्ट
कस्बे के अम्बेडकर पार्क में जात, पात, भेदभाव को दरकिनार कर, कर्मयोगी संत शिरोमड़ी बाबा गाडगे की 146 वी जयंती ,धूमधाम से बाबा के अनुयायियों ने पुष्प, दीप, प्रज्वलित कर मनाई और जीवन चरित्र पर प्रकश डाला।
उन्नाव कस्बा औरास में संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर पार्क में गुरुवार को श्याम 6:00 कर्मयोगी राष्ट्र संत शिरोमणि गाडगे बाबा के अनुयायियों डॉ भीमराव अंबेडकर सामाजिक सेवा समिति औरास के तत्वाधान में बगैर किसी जात पात का भेदभाव के कस्बा वासियों ने बाबा गाडगे की जयंती को बहुत ही हर्षोल्लास के साथ पुष्प दीप प्रज्वलित कर 146 वी जयंती मनाई गई एवं नगर के आए हुए युवाओं एवं वरिष्ठ जनों ने संत बाबा गाडगे के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालकर उनकी विशेषताओं का वर्णन किया वहीं पर उनके जीवन शिरोमणि के जीवन पर प्रकाश डालते हुए राहुल गच्छामि संत गाडगे जी ने समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने का भरसक प्रयास किया और समाज में विद्यालय धर्मशाला गौशाला आश्रालय का निर्माण कराया और निस्वार्थ भाव से समाज की सेवा की वही इस मौके पर भारतीय सेना से निवृत गंगाराम अजय अवस्थी शिवकुमार शर्मा अवधेश आनंद भैया लाल अंकुश मोतीलाल लाल कनौजिया अंकुश आदि लोग उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें